Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीप कंपास लिमिटेड प्लस वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है फर्स्ट-इन क्लास फीचर

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 20 Sep 2018 03:08 PM (IST)

    जीप ने भारत में अपनी कंपास लिमिटेड प्लस वेरिएंट लॉन्च कर दिया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    जीप कंपास लिमिटेड प्लस वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है फर्स्ट-इन क्लास फीचर

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। जीप कंपास लिमिटेड प्लस वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जीप कंपास रेंज की शुरुआती कीमत 15.35 लाख रुपये रखी है, जो कि 22.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है। कंपनी ने इस कार को फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ 4x2 और 4x4 वर्जन में 11 ट्रिम लेवल्स में उतारा है। कंपनी इस कार की डिलीवरी अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू कर देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FCA इंडिया के प्रेजिडेंट और MD केविन फ्लाइन ने कहा, "फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल (FCA) इंडिया 12 महीनों में राइट हैंड ड्राइव वाली 26,000 मेड-इन-इंडिया कंपास एसयूवी की बिक्री कर चुकी है और करीब 10,000 से ज्यादा यूनिट्स निर्यात कर चुकी है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और यूके में सबसे ज्यादा डिमांड रही है। पहले 12 महीनों में हमें जीप कंपास के काफी ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिली हैं। इस एसयूवी को राइट हैंड ड्राइव के साथ 13 देशों में भारत से निर्यात किया जाता है। लिमिटेड प्लस एक कंपास पैकेज है जो व्यापक और आकर्षक है। यह प्रीमियम ट्रिम ग्राहकों को डीजल 4x2 और 4x4 मैनुअल में मिलेगी। इसके अलावा यह पेट्रोल 4x2 DDCT में भी उपलब्ध होगी।"

    जीप कंपास लिमिटेड प्लस में बेस्ट-इन-क्लास ऑटोमैटिक HID हेडलैंप्स, डुअल टोन R18 एल्यूमीनियम एलॉय व्हील्स, 8.4 इंच का टचस्क्रीन यू-कनेक्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो-डिमिंग रियर व्यू मिरर, मेमोरी फंक्शन के साथ 8-तरीकों वाला लग्जरी पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4-वे पावर लम्बर सपोर्ट, 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स और सबसे बेहतरीन फर्स्ट-इन-क्लास डुअल-पैने पैनोरामिक सनरूफ दिया गया है।

    जीप कंपास लिमिटेड प्लस ट्रिम तीन डेरिवेटिव्स में उपलब्ध है।

    वेरिएंट -  लिमिटेड प्लस
    इंजन - 2.0 लीटर, 173PS और 350Nm मल्टीजेट II (टर्बो डीजल)
    ट्रांसमिशन - 6-स्पीड मैनुअल 4x2, 6-स्पीड मैनुअल 4x4
    कीमत -  21.07 लाख रुपये, 22.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

    वेरिएंट - लिमिटेड प्लस
    इंजन - 1.4 लीटर, 163PS और 250Nm मल्टीएयर (टर्बो पेट्रोल)
    ट्रांसमिशन - 7-स्पीड ऑटोमैटिक 4x2
    कीमत - 21.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)