Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Exter Pro Pack वेरिएंट लॉन्च, नया कलर ऑप्शन समेत मिले शानदार फीचर्स

    हुंडई ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Hyundai Exter Pro Pack को नए कॉस्मेटिक बदलावों डैशकैम और नए रंग विकल्प के साथ लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये है। एक्सटर प्रो पैक में व्हील आर्च क्लैडिंग और एक नई साइड सिल गार्निश दी गई है। इसमें टाइटैन ग्रे मैट एक्सटीरियर रंग विकल्प भी मिलता है। SX(O) AMT वेरिएंट में डैशकैम भी मिलेगा।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 22 Aug 2025 12:24 PM (IST)
    Hero Image
    Hyundai Exter का नया Pro Pack लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। हुंडई ने अपनी पॉपुलर SUV Hyundai Exter Pro Pack को लॉन्च किया है। इस प्रो पैक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव, डैशकैम और एक नया कलर ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये है। आइए जानते हैं कि इसे और किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exter Pro Pack में क्या है नया?

    • एक्सटर पर नया प्रो पैक इसके रग्ड लुक को और बढ़ाता है। इसमें अधिक प्रमुख व्हील आर्च क्लैडिंग और एक नई साइड सिल गार्निश दी गई है। हुंडई ने प्रो पैक के साथ एक नया टाइटैन ग्रे मैट एक्सटीरियर कलर ऑप्शन भी पेश किया है।
    • इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें, तो SX(O) AMT वेरिएंट में अब डैशकैम भी मिलेगा। पहले यह केवल SX Tech और SX Connect वेरिएंट में दिया जाता था।

    बेस वेरिएंट से 5,000 रुपये महंगी

    Hyundai Exter Pro Pack वेरिएंट को S+ वेरिएंट और उससे ऊपर के वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसका मतलब है कि बेस EX, EX(O), S स्मार्ट और S वेरिएंट्स में ये एक्सेसरीज नहीं मिलेगी, जो इसमें दी जा रही है। वहीं, रेगुलर S+ मैनुअल वेरिएंट की कीमत 7.93 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसका मतलब है कि प्रो पैक की कीमत बेस वेरिएंट से 5,000 रुपये ज्यादा है।

    Hyundai Exter Pro Pack का इंजन

    इस कॉम्पैक्ट SUV में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। Exter में दिया जाने वाला 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दोनों के साथ ऑफर किया जाता है। CNG स्पेसिफिकेशन में यह इंजन 69hp की पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑफर किया जाता है। इसमें डुअल-सीएनजी सिलेंडर टैंक सेटअप भी मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Value For Money Variant: Hyundai Creta खरीदने की कर रहे हैं तैयारी, जान लें कौन सा वेरिएंट होगा बेहतर विकल्‍प