Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda ने Fortuner की कीमत पर लॉन्च की Bike, कार जैसे फीचर्स से है लैस

    Updated: Fri, 30 May 2025 07:19 PM (IST)

    होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी आइकॉनिक टूरिंग बाइक Honda GoldWing के 50 साल पूरे होने पर स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। गोल्ड विंग 50th एनिवर्सरी एडिशन को नए बोर्डो मेटैलिक रेड कलर और 7-इंच TFT डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसमें 1883cc का इंजन है और यह 7-स्पीड DCT के साथ आती है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 39.90 लाख रुपये है और डिलीवरी जून 2025 से शुरू होगी।

    Hero Image
    Honda GoldWing का 50वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी आइकॉनिक टूरिंग बाइक Honda GoldWing के 50 साल पूरे होने पर इसका एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। होंडा गोल्ड विंग 50th एनिवर्सरी एडिशन को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसे नया कलर देने के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं कि नई गोल्ड विंग में क्या नए फीचर्स दिए गए हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिले ये नए फीचर्स?

    Honda GoldWing को साल 1975 में पहली बार लॉन्च किया गया था, तब से लेकर अभी तक इस लग्जरी टूरिंग बाइक ने दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकी है। इसके 50 साल पूरे होने के मौके पर होंडा ने इसे एक नया लुक दिया है। इसे नया बोर्डो मेटैलिक रेड कलर दिया गया है, जो इसे पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है। बाइक में और भी कई बदलाव किए गए हैं। इसमें since 1975 एनिमेशन वाला 7-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसके की-फॉब पर भी ‘50th Anniversary’ का ग्राफिक दिया गया है।

    इंजन और परफॉर्मेंस

    इसमें वही पुराना 1883cc, फ्लैट-सिक्स, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 26.4 हॉर्सपावर और 170 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है, जिसमें रिवर्स गियर भी शामिल है।

    फीचर्स

    इसे हमेशा से हाई-टेक फीचर्स के लिए जाना जाता है। इस नए एडिशन में 7.0-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इस बाइक में राइडर और पिलियन की सेफ्टी के लिए कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर सिस्टम, और चार राइडिंग मोड्स (टूर, स्पोर्ट, इकॉन, और रेन) के साथ ही एयरबैग भी दिए जाते है।

    कितनी है कीमत?

    Honda GoldWing 50th Anniversary Edition को भारत में 39.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह स्टैंडर्ड गोल्ड विंग टूर से 70 हजार रुपये ज्यादा है। हालांकि, स्टैंडर्ड गोल्ड विंग टूर की कीमत को पहले ही 39.70 लाख रुपये से घटाकर 39.20 लाख कर दिया गया है। इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है, डिलीवरी जून 2025 से शुरू किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Honda ने भारत में एक साथ लॉन्च की दो स्ट्रीटफाइटर बाइक, स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन से है लैस