Honda ने भारत में लॉन्च की अपनी दो दमदार बाइक्स, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल
होंडा ने भारत में अपनी नई CBR650R को भारत में 8.88 लाख एक्स-शोरूम गुरुग्राम की कीमत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने CB650R को 8.67 लाख एक्स-शोरूम पर लॉन्च किया है। जिसमें CBR650R एक मिडिलवेट मोटरसाइकिल है जबकि CB650R एक नियो-स्पोर्ट कैफे रेसर बाइक है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda CBR650R & CB650R Launched: जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपनी नई CBR650R को भारत में 8.88 लाख एक्स-शोरूम, गुरुग्राम की कीमत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने CB650R को 8.67 लाख एक्स-शोरूम पर लॉन्च कर दिया है। जिसमें CBR650R एक मिडिलवेट मोटरसाइकिल है, जबकि CB650R एक नियो-स्पोर्ट कैफे रेसर बाइक है।
इन दोनों बाइक्स को सीकेडी (Completely knocked down) मार्ग के माध्यम से भारत में लाया जाएगा। जिसका अर्थ है कि ये बाइक सीबीयू मार्ग के माध्यम से सेल होने वाली बाइक की तुलना में काफी सस्ती होंगी। होंडा CBR650 R में नए बॉडी ग्राफिक्स और साइड पैनल पर कुछ बदलाव दिए गए हैं जो स्पोर्ट्स बाइक को पहले की तुलना में अधिक आक्रामक बनाते हैं। इसमें फुल एलईडी ट्विन हेडलाइट सेटअप, एलईडी टेल लाइट्स और एलईडी विंकर भी दिए गए हैं।
नया CBR650R अपने पुराने मॉडल की तुलना में ईंधन टैंक, साइड फेयरिंग, और चार एग्जॉस्ट पाइप से लैस है।कलर विकल्प की बात करें तो Honda CBR650R ग्रैंड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक रंगों में उपलब्ध है, जबकि कैफे रेसर CB650R कैंडी क्रोमोस्फीयर रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक कलर विकल्पों के साथ उपलब्ध है।
दोनों मोटरसाइकिल पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल से लैस हैं, जो स्पीड, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन-इंडिकेटर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, वॉटर टेम्परेचर गेज आदि जैसे रीडआउट प्रदान करता है। बाइक को इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, HISS (होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम), और HSTC (Honda Selectable Torque Control) भी दिया गया है, जो रियर-व्हील स्लिप को रोकने के लिए रियर व्हील पर टॉर्क को ऑप्टिमाइज़ करता है।
होंडा की फेयरवेट मिडलवेट स्पोर्ट्सबाइक 649cc, DOHC 16-वाल्व इंजन से लैस है। जो 12,000 आरपीएम पर 64 kW की पावर प्रदान करता है। इसके साथ ही यह 8,500 आरपीएम पर 57.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस यूनिट को 6 स्पीड इकाई से लैस किया गया है। इसमें असिस्ट / स्लिपर क्लच मिलता है जो अपशिफ्ट को आसान बनाता है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।