Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Euler का इलेक्ट्रिक ऑटो NEO HiRANGE भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगा 261km की रेंज

    इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन कंपनी यूलर मोटर्स ने भारत में कमर्शियल पैसेंजर ईवी मोबिलिटी सेगमेंट में NEO HiRANGE लॉन्च किया है। यह लास्ट-माइल पैसेंजर कनेक्टिविटी के लिए डिजाइन किया गया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर है। यह ऑटो-रिक्शा चालकों की विश्वसनीयता रेंज और टिकाऊपन की जरूरतों को पूरा करता है। NEO HiRANGE तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और 200+ किमी की रेंज प्रदान करता है जिससे ड्राइवर लंबे समय तक काम कर सकते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 26 Aug 2025 01:56 PM (IST)
    Hero Image
    भारत में यूलर मोटर्स ने लॉन्च किया NEO HiRANGE इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत के इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Euler Motors ने कमर्शियल पैसेंजर ईवी मोबिलिटी सेगमेंट में अपनी एंट्री की घोषणा की है। कंपनी ने NEO HiRANGE को लॉन्च किया है। इसे लास्ट-माइल पैसेंजर कनेक्टिविटी के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो एक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर है। इसे फर्स्ट-टाइम EV खरीदारों, राइड-हेलिंग ड्राइवरों, फ्लीट ऑपरेटरों और स्व-रोज़गार मालिकों जैसे विविध ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार की जरूरत को पूरा करने के लिए बनाया गया

    ऑटो-रिक्शा भारत के शहरी आवागमन की जीवनरेखा हैं, जो बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में दैनिक परिवहन यात्राओं का लगभग 20% हिस्सा हैं। यूलर मोटर्स का मानना है कि इस सेगमेंट में लंबे समय से ऐसे उत्पादों की कमी रही है जो विश्वसनीयता, रेंज, टिकाऊपन और रखरखाव में आसानी का सही संतुलन प्रदान कर सकें। ‘NEO by Euler’ ड्राइवरों की इन प्रमुख चिंताओं को संबोधित करता है और उन्हें बेहतर रेंज, ज़्यादा अपटाइम, भरोसेमंद प्रदर्शन और किफायती स्वामित्व का अनुभव करने में सक्षम बनाता है। इसकी बेहतर रेंज, हर मौसम की स्थिति के लिए उपयुक्तता, और टिकाऊपन व स्थिरता के लिए एक मज़बूत चेसिस, इसे ड्राइवरों की रोज़मर्रा की विश्वसनीयता, आराम और दक्षता की मांग को पूरा करने में सक्षम बनाती है।

    NEO HiRANGE के फीचर्स

    इसे तीन वेरिएंट में लेकर आया गया है, जो NEO HiRANGE MAXX, HiRANGE PLUS, और HiRANGE है। इसे रोजाना 120-200 किमी की दूरी तय करने वाले ड्राइवरों के लिए डिजाइन किया गया है। इसका 3.25 घंटे की चार्जिंग में 200+ किमी की रियल रेंज देता है, जिससे ड्राइवर लंबे समय तक काम कर सकते हैं और उन्हें बार-बार रुकना नहीं पड़ेगा। इसमें एक स्केटबोर्ड चेसिस, 65 Nm का टॉर्क और हिल-असिस्ट है, जो स्थिर और शक्तिशाली प्रदर्शन प्रदान करता है। इन-हाउस इलेक्ट्रॉनिक्स रियल-टाइम डायग्नोस्टिक्स को सक्षम बनाते हैं, जबकि 6 साल / 1.75 लाख किमी तक की वारंटी और एंटी-थेफ्ट जीपीएस इसे ज़्यादा उपयोग वाले ऑपरेशंस के लिए आदर्श बनाते हैं।

    NEO HiRANGE के प्रोडक्ट स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन NEO HiRANGE MAXX NEO HiRANGE PLUS NEO HiRANGE
    ARAI प्रमाणित रेंज 261 किमी 204 किमी 171 किमी
    रियल वर्ल्ड रेंज 200+ किमी 170+ किमी 130+ किमी
    टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा (ईको मोड)

    60 किमी/घंटा (थंडर मोड)

    45 किमी/घंटा (ईको मोड)

    60 किमी/घंटा (थंडर मोड)

    43 किमी/घंटा (ईको मोड)

    54 किमी/घंटा (थंडर मोड)

    बैटरी का प्रकार लिथियम-आयन (चेसिस इंटीग्रेटेड) लिथियम-आयन (चेसिस इंटीग्रेटेड) लिथियम-आयन (चेसिस इंटीग्रेटेड)
    बैटरी क्षमता 13.44 kWh 11.56 kWh 9.6 kWh
    वोल्टेज / पैक 67 Vdc 58 Vdc 48 Vdc
    चार्जिंग समय (10%-80%) 3.25 घंटे* 3.25 घंटे 3.25 घंटे
    मोटर का प्रकार LV AC PMSM LV AC PMSM LV AC PMSM
    मोटर पावर (पीक) 9 kW 9 kW 9 kW