Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ducati Streetfighter V4 SP भारत में हुई लॉन्च, नेकेड बाइक होने के साथ और भी है कई खासियत

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 07:19 AM (IST)

    Ducati Streetfighter V4 SP नेकेड बाइक भारत में डेस्कट दे चुकी है। इसे एक प्रीमियम बाइक के तौर पर लाया गया है जो स्टैंडर्ड वेरिएंट और S वेरिएंट के ऊपर आती है। गौर करने वाली बात है कि यह बाइक अपने स्टैंडर्ड बाइक से 14 लाख रुपये महंगी है।

    Hero Image
    Ducati Streetfighter V4 SP बाइक ने दी भारतीय बाजार मेंं दस्तक

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ducati ने अपनी नेकेड बाइक Streetfighter V4 SP को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे बेस वेरिएंट्स और S वेरिएंट्स की तुलना में कई लेटेस्ट अपडेट्स के साथ पेश किया गया है। ट्रैक फोकस होने के साथ ही नई बाइक को 1,103cc के दमदार इंजन पावर से भी लैस किया गया है। तो चलिए इस दमदार बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुक: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 SP बाइक के डिजाइन और लुक की बात करें तो कार्बन-फाइबर मडगार्ड के साथ शानदार लुक दिया गया है। साथ ही बाइक के बॉडी पैनल में मैट ब्लैक रंग, विंग्स के लिए मैट कार्बन फिनिश, फ्यूल टैंक के लिए ब्रश एल्युमिनियम शेड और लाल रंग की कुछ लाइंस दिखाई देती है। इसके अलावा मैट कार्बन बाइ-प्लेन विंग्स को इटालियन झंडे के रूप में एक स्पेशल डिजाइन भी मिलता है।

    पावरट्रेन: इंजन की बात करें तो स्ट्रीटफाइटर V4 SP में 1,103cc का दमदार डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल V4 इंजन दिया गया है। यह इंजन 13,000rpm पर 208hp की पावर और 9,500rpm पर 123Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जानकारी के लिए बता दें कि यह वही इंजन है जो डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 S मॉडल में भी इस्तेमाल किया गया है। साथ ही V4 S में ओहलिन्स स्मार्ट ईसी वाले 2.0 इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन दिए गए हैं।

    फीचर्स: इसमें नौ-डिस्क STM EVO-SBK ड्राई क्लच है जो डाउनशिफ्ट के दौरान अधिक एंटी-होपिंग की सुविधा देता है। सेफ्टी फीचर्स के रूप में बाइक को कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, और कई इलेक्ट्रॉनिक एड्स भी दिए गए हैं।

    कीमत: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 SP बाइक को भारत में 34.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। इस तरह यह मौजूदा स्टैंडर्ड मॉडल से 14 लाख रुपये और S वेरिएंट की तुलना में 10.76 लाख रुपये अधिक महंगी है। डुकाटी ने स्ट्रीटफाइटर V4 SP के लिए भारत के अपने रजिस्टर्ड डीलरशिप पर बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।