Move to Jagran APP

Bajaj Pulsar 125 का BS6 वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, पुराने वेरिएंट से हुई 6,500 रुपये महंगी

Bajaj Pulsar 125 का Neon वेरिएंट अब BS6 से लैस हो गया है और यह Pulsar मॉडल का सबसे किफायती मॉडल है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 11 Feb 2020 01:35 PM (IST)Updated: Tue, 11 Feb 2020 01:35 PM (IST)
Bajaj Pulsar 125 का BS6 वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, पुराने वेरिएंट से हुई 6,500 रुपये महंगी
Bajaj Pulsar 125 का BS6 वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, पुराने वेरिएंट से हुई 6,500 रुपये महंगी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Pulsar 125 का Neon वेरिएंट अब BS6 से लैस हो गया है और यह Pulsar मॉडल का सबसे किफायती मॉडल है जिसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 68,762 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 73,088 रुपये है। आपको बता दें, पुराने BS4 वेरिएंट के मुताबिक नए BS6 ड्रम वेरिएंट की कीमत अब 5,178 रुपये ज्यादा और डिस्क वेरिएंट की कीमत 6,502 रुपये ज्यादा हो गई है।

loksabha election banner

ऑटोकार में प्रकाशित खबर के अनुसार डीलर्स का कहना है कि Pulsar 125 की कीमतों में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी इसलिए भी हई है क्योंकि वह अब कार्ब्यूरेटर से फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी में तब्दील हो रहा है। इसके साथ ही अब इसमें संशोधित एग्जॉस्ट सिस्टम भी दिया है। BS6 की तरह ही Bajaj Pulsar 220F और Pulsar NS200 को भी कंपनी ने BS6 से अपडेट कर दिया है। हालांकि, इन मॉडल्स में किसी तरह का कोई कॉस्मैटिक बदलाव नहीं किया गया है।

मौजूदा समय में Pulsar 125 में 124.38 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 2-वॉल्व इंजन दिया है और यह इंजन 8,500rpm पर 12 hp और 6,500rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। कॉम्पिटीशन की बात करें तो यह बाइक Honda SP 125 को कड़ी टक्कर देगी जिसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 72,900 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 77,100 रुपये है।

Pulsar 125 Neon में फीचर्स के तौर पर क्लास लीडिंग, शार्प और स्पोर्टी अपीयरेंस के लिए क्लिप-ऑन हैंडलबार्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एक प्राइमरी किक दिया गया है, जिससे राइडर किसी भी गियर में सिर्फ क्लच दबाकर बाइक स्टार्ट कर सकता है। इसके अलावा दूसरा क्लास लीडिंग फीचर यह है कि टॉप स्पीड में भी यह कम वाइब्रेशन करती है। यह बाइक तीन कलर विकल्प Neon Blue, Solar Red और Platinum Silver के साथ एक ड्रम और एक डिस्क ब्रेक वेरिएंट के विकल्प के साथ उपलब्ध है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.