Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW X7 Signature Edition भारत में लॉन्च; कीमत 1.33 करोड़ रुपये, 5.8 सेकंड में पकड़ती है 0-100km/h की स्पीड

    BMW इंडिया भारतीय बाजार में BMW X7 Signature Edition को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे भारत में 1.33 करोड़ रुपये की कीमत पर लेकर आई है। इसे पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है। इसमें 3-लीटर 6-सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन लगाया है जो महज इस कार को 5.8 सेकंड में 0 -100 किमी/घंटा की स्पीड तक पहुंचा देता है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 19 Sep 2024 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    BMW X7 Signature Edition भारत में 1.33 करोड़ रुपये में लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BMW इंडिया भारतीय बाजार में एक और गाड़ी लॉन्च की है। इस बार कंपनी ने लिमिटेड एडिशन लेकर आई है। BMW इंडिया ने भारत में X7 सिग्नेचर एडिशन को पेश किया है, जिसे न्नई प्लांट में बनाया गया है। BMW X7 Signature Edition की कीमत 1.33 करोड़ रुपये है। BMW की यह SUV केवल पेट्रोल xDrive40i वैरिएंट में और सिमित संख्या में उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW X7 Signature Edition: एक्सटीरियर

    कार के बाहर की तरफ क्रिस्टल हेडलैंप दिए गए हैं, जिसके आगे स्वारोवस्की ग्लास-कट क्रिस्टल दिए गए हैं, जो बेहतरीन रोशनी देते हैं। इसमें एल्युमीनियम सैटिनेटेड रूफ रेल्स और एल्युमीनियम सैटिनेटेड एक्सटीरियर एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल की लग्जरी अपील को बेहतर करते हैं। इसके सेंट्रल एयर इनटेक को दो अट्रैक्टिव क्रोम एयर वेंट्स के जरिए फ्रेम किया गया है।

    BMW X7 Signature Edition

    यह भी पढ़ें- BMW XM Label भारत में हुई लॉन्च; बिकेगी सिर्फ एक यूनिट, 3.8 सेकंड में 0 से 100kmph पकड़ती है स्पीड

    BMW X7 Signature Edition: इंटीरियर

    इसमें कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। इंडिविजुअल इंस्ट्रूमेंट पैनल के चारों तरफ लेदर लगाया गया है। साथ ही iDrive कंट्रोल टायर, ऑडियो कंट्रोल बटन और स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्काई लाउंज पैनोरमिक ग्लास सनरूफ, पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए बैकरेस्ट कुशन, 16 स्पीकर के साथ हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है।

    BMW X7 Signature Edition

    BMW X7 Signature Edition: इंजन

    इसमें ट्विनपावर टर्बो तकनीक दी गई है। इसमें 3-लीटर, 6-सिलेंडर, इन-लाइन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 381 hp की पावर और 520 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह कार सिर्फ 5.8 सेकंड में 0 -100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसके अलावा इंजन में 48V इलेक्ट्रिकल मोटर भी दिया गया है जो 12 hp की पावर आउटपुट और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    यह भी पढ़ें- Tata Punch नए अवतार में लॉन्च: बेस वेरिएंट से ही मिलेंगे दमदार फीचर्स, कीमत 6.12 लाख से शुरू