Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW M8 Coupe भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.15 करोड़ रुपये

    BMW M8 कूपे भारत में लॉन्च कर दी गई है और कंपनी ने इसकी कीमत 2.15 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) रखी है।

    By Ankit DubeyEdited By: Updated: Sat, 09 May 2020 09:04 AM (IST)
    BMW M8 Coupe भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.15 करोड़ रुपये

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW India ने बाजार में अपनी नई M8 कूपे को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 2.15 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। नई 8 सीरीज लाइन-अप BMW की फ्लैगशिप कारें हैं और M8 कूपे का भारतीय बाजार में मुकाबला Mercedes-AMG S63 कूपे से होगा। कंपनी ने इसे 8 सीरीज ग्रान कूपे के साथ ही लॉन्च किया है और दोनों गाड़ियों को कंपनी अपने कॉन्टैक्टलेस एक्सपीरिएंस ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म के जरिए डिजिटली बेचेगी। हालांक, कंपनी आगे चलकर लॉकडाउन खत्म होते ही अपने डीलरशिप्स चरणबद्ध तरीके से खोलना शुरू करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई BMW M8 कूपे M सीरीज के साथ 8 सीरीज ग्रान कूपे से अलग है। इस टू-डोर मॉडल में कंपनी ने स्वेप्ट-बैक हेडलैंप्स, निकाशे हुए बॉनट के साथ मस्कुलर लाइन्स, चौड़ी किडनी ग्रिल और साइड में एरोडायनामिक्स क्रीज दी गई है। रियर में स्प्लिट टेललाइट्स दी गई है जबकि बंपर आक्रामक दिया गया है और इसमें बड़े एयर इनटेक और स्पोर्टी एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। M8 Coupe में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है, खासकर छत पर और साथ ही इसमें एल्यूमीनियम विंग्स के साथ M गिल्स और M8 का नाम ट्रैक की चौड़ाई और व्हील साइज पर जोर देते हैं। यह मॉडल रियर स्पॉयलर लिक, M-स्पेक रियर डिफ्यूज और एक डब फ्लो एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ ट्विन टेलपाइप्स के साथ आता है।

    केबिन की बात करें तो BMW M8 कूपे में मेरिनो लेदर अपहोलस्ट्री सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, हार्मन साउंड सिस्टम और M स्पोर्ट सीटें दी गई हैं। इसके साथ ही इसमें BMW कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी के साथ जेस्चर कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, वायरेस चार्जिंग, एप्पल कारप्ले, BMW डिस्प्ले की और पार्क असिस्ट प्लस दिया गया है। यह मॉडल 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक बड़ा 12.3 इंच डिस्प्ले वाले इन्फोटेनमेंट के साथ आता है। ग्राहक इसमें अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल कर सकते हैं जिसमें M सीट बेल्ट्स, M कार्बन इंजन कवर, M स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, M कार्बन सेरामिक ब्रेक्स और M ड्राइवर्स पैकेज दिया गया है।

    BMW M8 कूपे में 4.0 लीटर, 8-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो कि ज्यादा पावरफुल V8 इंजन के साथ आता है। यह इंजन 600 hp की पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 3.3 सेकंड का वक्त लगता है। इंजन 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। गाड़ी में अडेप्टिव M सस्पेंशन दियागया है जो एक बटन के स्पर्श से ही प्रत्येक पहियों के लिए व्यक्तिगत प्रतिक्रिया व्यवहार को बेहतर करता है। ड्राइविंग के लिए इसमें विभिन्न मोड्स - कंफर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस दिए हैं। सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग्स, अटेंटिव असिस्टेंस, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), ABS, ई-ब्रेक और आदि दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें ऑप्शनल BMW नाइट विजन दिया गया है। लॉकडाउन के बाद भारत में इस गाड़ी को कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर लाया जाएगा।