Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW i4: इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में आ गई यह धाकड़ कार, मिलेगी सिंगल चार्ज पर 590 किलोमीटर की रेंज

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2022 06:39 AM (IST)

    BMW ने सिंगल वेरिएंट के साथ अपनी इलेक्ट्रिक कर को लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको 83.9 kWh के दमदार बैटरी पैक देखने को मिलता है जो सिंगल चार्ज पर 590 किलोमीटर की रेंज दे देने में सक्षम है।

    Hero Image
    भारत में कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार BMW i4 हुई लॉन्च

     नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार i4 को लॉन्च कर दिया है। इसे 69.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कार को eDrive 40 वेरिएंट के साथ लाया गया है और इसकी डिलीवरी जुलाई 2022 में शुरू होने वाली है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कंपनी की भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी, इससे पहले BMW ने iX इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था। तो चलिए इस शानदार कार के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुक: डिजाइन और लुक की बात करें तो BMW i4 में ऑल LED हेडलैंप, LED DRLs, LED टेल लाइट्स और 17-इंच एरोडायनामिकली डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा ब्लैंक्ड-ऑफ किडनी ग्रिल, एल-शेप्ड टेल लाइट्स और तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक सैफायर, स्काईस्क्रेपर ग्रे और मिनरल व्हाइट देखने को मिलता है।

    केबिन फीचर्स: BMW i4 इलेक्ट्रिक कार में 12.3-इंच फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9-इंच का कर्व्ड डिस्प्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को शामिल किया गया है। वहीं, पूरा केबिन रमन कार्डन-सोर्स्ड सराउंड साउंड म्यूजिक सिस्टम, पार्क असिस्टेंट, वायरलेस चार्जिंग, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, छह एयरबैग और बेज, ब्लैक, के साथ ही कॉन्यैक और ब्लैक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स से लैस है।

    बैटरी रेंज: बैटरी रेंज के मामले में BMW i4 का eDrive 40 वेरिएंट 83.9 kWh के दमदार बैटरी के साथ आता है। यह बैटरी पैक इलेक्ट्रिक मोटर को 335 bhp की पावर और 430 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बनाता है। कंपनी का दावा है कि BMW i4 सिंगल चार्ज पर 590 किलोमीटर की रेंज दे सकती है और चार्जिंग के लिए i4 को 11 kW पर AC चार्जर मिलता है, जो 8 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है। स्पीड के मामले में यह कार महज 5.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम है।