BMW 8 Series Gran Coupe भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.29 करोड़ रुपये से शुरू
BMW 8 Series Gran Coupe को भारतीय बाजार में कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW 8 Series Gran Coupe को भारतीय बाजार में कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में उतारा है। BMW 840i Gran Coupe की कीमत 1.29 करोड़ रुपये और BMW 840i Gran Coupe ‘M Sport’ एडिशन की कीमत 1.55 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने इसमें डायनामिक सिल्हूट के साथ चार फ्रेमलेस दरवाजे, लंबा व्हीलबेस, कूपे-स्टाइल रूफलाइन दिया है।
डिजाइन की बात करें तो पहली बार उतारी गई BMW 8 Series Gran Coupe का लुक्स दिखने में पावरफुल और स्पोर्टी लगता है। इसमें मस्कुलर बॉनट और बड़े एयर इनटेक्स इस गाड़ी को काफी आक्रामक बनाते हैं। इसमें दी गई डबल किडनी ग्रिल की चौड़ाई नीचे तक जाती है और साथ ही इसमें पतली हेडलाइट्स दी गई हैं। साइड प्रोफाइल से यह दिखने में काफी लंबी लगती है और इसमें कूपे रूफ लाइन साफ देखने को मिलती है। रियर में आपको इस गाड़ी में स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और ढंकी हुई LED लाइट्स देखने को मिलती है।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें काफी ज्यादा स्पेस देखने को मिलता है। कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल स्पोर्ट सीटें दी है जो कि बेहतर ग्रिप डायनामिक ड्राइविंग पॉजिशन देती हैं। सेंटर कॉन्सोल भी चौड़ा है और यह दिखने में एक टिपिकल स्पोर्ट्स कार की तरह लगता है। इसमें आपको अल्ट्रा लग्जरी इंटीरियर देखने को मिलता है और साथ ही कंपनी ने हाई क्वालिटी वाले मैटेरियल का भी इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इंस्ट्रूमेंट पैनल, डोर ट्रिम्स पर प्रीमियम लेदर Walknappa का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही इसमें दो हिस्सो में पैनोरामिक ग्लास रूफ दी गई है। इसके साथ ही इसमें सराउंड स्पीकर्स के साथ एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है।
BMW 8 Series Gran Coupe 'M Sport’ एडिशन में कई एक्सटीरियर बदलाव जैसे BMW लेजर लाइट्स, क्रोम लाइन, M एरोडायनामिक पैकेज, BMW का अलग से पेंट फिनिश, अतिरिक्त बड़े एयर इनटेक्स, स्पेशली डिजाइन की गई साइड स्कर्ट्स और रियर एप्रन के साथ डिफ्यूजर दिया जागा। इसके साथ ही इंटीरियर में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए आपको मल्टीफंक्शनल सीटें और एक टिपिकल रेस कार का माहौल देखने को मिलेगा। इसमें आपको M स्पोर्ट लेदर स्टीयरिंग व्हील और स्पोर्ट्स सीटें दी जाएंगी।
पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें BMW ट्विन पावर टर्बो टेक्नोलॉजी दी है और यह 3.0 लीटर 6-सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन के साथ आता है। MW 840i Gran Coupe में यह इंजन 340 hp की अधिकतम पावर और 500 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसे 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 5.2 सेकंड का वक्त लगता है। इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। ड्राइविंग मोड्स के तौर पर इसमें तीन मोड्स - कंफर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस दिए हैं।
BMW ConnectedDrive टेक्नोलॉजी के तौर पर BMW गेस्चर कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस एप्पल कारप्ले दिया गया है। इसमें BMW का मॉडर्न कॉन्सेप्ट BMW Live कॉकपिट प्रोफेशनल दिया है जो कि लेटेस्ट BMW ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 और 3D नेविगेशन के साथ आता है। इसमें एक 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और एक 10.25 इंच कंट्रोल डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें पार्क असिस्टेंट के साथ रियर व्यू कैमरा भी दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग्स, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), डायनामिक ट्रेक्शन कंट्रोल (DTC), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबिलाइजर और क्रैश सेंसर और ISOFIX साइल्ड सीट माउंटिंग दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।