Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW 220i Sport भारत में लॉन्च, कीमत महज 37.90 लाख रुपये

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 05:59 PM (IST)

    चेन्नई में बीएमडब्लू के प्लांट में निर्मित 220i Sport में ट्विनपावर टर्बो दो-लीटर चार-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलता है जो 190 hp की पावर और 280 एनए ...और पढ़ें

    Hero Image
    BMW 220i Sport की तस्वीर (फोटो साभार : BMW)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  BMW 220 i Sport Launched : बीएमडब्लू ने भारत में अपनी 220i Sport को भारत में लॉन्च कर दिया है, बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स से लैस इस कार की इंट्राडक्टरी कीमत 37.90 लाख (एक्स शोरूम) तय की गई है। बताते चलें कि, 220i Sport कंपनी की 2 सीरीज ग्रैन कूप का स्पोर्ट पेट्रोल वर्जन है। जिसे पिछले साल के अंत में लॉन्च किया गया था। इस कार में चार ड्राइव मोड ECO, PRO, Comfort और Sport को शामिल किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन, पॉवर और स्पीड: चेन्नई में बीएमडब्लू के प्लांट में निर्मित 220i स्पोर्ट में ट्विनपावर टर्बो दो-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 190 hp की पावर और 280 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार महज 7.1 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसमें बतौर गियरबॉक्स सात स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

    डिजाइन हाईलाइट्स: 2021 बीएमडब्ल्यू 220i स्पोर्ट के डिजाइन हाईलाइट में फुल एलईडी हेडलैम्प, सिगन्नेचर बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल और एलईडी टेल लाइट शामिल हैं। इस मॉडल को चार रंगों में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें अल्पाइन व्हाइट, ब्लैक सैफ़ाइट, मेलबर्न रेड और स्टॉर्म बे शामिल हैं। इसके साथ ही ग्राहक दो अपहोल्स्ट्री विकल्पों Sensatec Oyster Black और Sensatec Black में से भी अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। 

    मार्डन फीचर्स से लैस: कैबिन की बात करें तो इस कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5.1 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पोर्ट सीट, एंबियंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, बीएमडब्ल्यू लाइव कॉक्पिट प्लस, लैदर रैपड मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट को शामिल किया गया है।