Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में ऑडी क्यू5 का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए लग्जरी कार की कीमत और खासियत

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 01:16 PM (IST)

    सेफ्टी के लिहाज से इसमें इसमें 8 एयरबैग्स दिए गए हैं जिसमें पिछली ओर साइड एयरबैग्स भी शामिल है जिससे पीछे बैठे यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है। ऑडी ड्राइव सिलेक्ट के साथ ड्राइवर 6 मोड्स में से एक का चयन कर सकते हैं।

    Hero Image
    65 लाख रुपये में लॉन्च हुई ऑडी क्यू5 स्पेशल एडिशन कार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑडी इंडिया ने आज भारतीय बाजार में ऑडी क्यू5 का स्पेशल एडिशन लॉन्‍च कर दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत 65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस स्पेशल एडिशन में 2 कलर ऑप्शन दिया जा रहा है, जिसमें डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और आइबिस वाइट कलर ऑप्शन शामिल है। ऑडी क्यू5 को प्रीमियम प्लस, स्पेशल एडिशन और टेक्नोलॉजी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। आइये इस लग्जरी कार की खासियतों के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्पेशल एडिशन में ब्लैक कलर का अहम रोल

    ऑडी क्यू5 के मिरर को नए ब्लैक स्टाइल का पैकेज ऑफर किया जा रहा है। ऑडी के लोगो और रूफ की रेलिंग काले रंग में हैं। इसमें 5 स्पोक वी स्टाइल ग्रेफाइट ग्रे डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं। इसके अलावा ऑडी क्यू5 के विशेष संस्करण के लिए ऑडी की असली एक्ससेरीज की किट भी दी जा रही है।

    ऑडी क्यू5 इंटीरियर और फीचर्स

    गाड़ी के इंटीरियर में एमएमआई टच स्क्रीन, वॉयस कंट्रोल्स, एमएमआई नेविगेशन प्लस, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसी कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसमें इसमें 8 एयरबैग्स दिए गए हैं, जिसमें पिछली ओर साइड एयरबैग्स भी शामिल है, जिससे पीछे बैठे यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है। ऑडी ड्राइव सिलेक्ट के साथ ड्राइवर 6 मोड्स में से एक का चयन कर सकते हैं, जिसमें कंफर्ट, डायनेमिक , इंडीविजुअल, ऑटो, एफिशिएंसी और ऑफ रोड जैसे मोड शामिल हैं।

    ऑडी क्यू5 पॉवरट्रेन

    ऑडी क्यू5 में 2.0 लीटर का 45 टीएफएसआई का इंजन दिया गया है, 249 हॉर्सपावर और 370 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह लग्जरी कार केवल 6.3 सेकेंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है। ऑडी क्यू5 की टॉप स्पीड 237 किमी प्रति घंटे है।

    ऑडी क्यू5 की वैरिएंट अनुसार कीमतें

    ऑडी क्यू5 प्रीमियम प्लस-       60,50,000 रुपये एक्सशोरूम

    ऑडी क्यू5 टेक्नोलॉजी-            66,21,000 रुपये एक्सशोरूम

    ऑडी क्यू5 स्पेशल एडिशन-      67,05,000 रुपये एक्सशोरूम

    यह भी पढ़ें

    RC खो जाने पर फौरन करें ये काम, डुप्लीकेट आरसी के लिए ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

    इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम की अहम भूमिका, जानिए कैसे करती है काम

    comedy show banner
    comedy show banner