Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Audi Q5 Limited Edition भारत में हुई लॉन्च, महज 6.3 सेकेंड में पकड़ती है 0-100 की रफ्तार

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 12:36 PM (IST)

    इसमें 2.0 लीटर 4S टीएफएसआई इंजन दिया गया है जो 265 एचपी की पावर और 370 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका क्‍वाट्रो फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम कठिन रास्तों पर बेहतरीन ग्रिप प्रदान करता है। यह कार महज 6.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति प्राप्त कर लेती है और इसकी उच्चतम गति 240 किलोमीटर प्रति घंटा है।

    Hero Image
    Audi Q5 Limited Edition एडवांस अवतार में हुई लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय ऑटो मैन्युफैचरर्स का पूरा ध्यान फेस्टिव सीजन पर है। इस सीजन में बड़ी संख्या में लोग गाड़ियां खरीदते हैं। इसी क्रम में, ऑडी ने फेस्टिव सीजन के लिए लिमिटेड एडिशन ऑडी Q5 को लॉन्च किया। टेक्नोलॉजी वेरिएंट में उपलब्ध, लिमिटेड एडिशन ऑडी Q5 दिखने ऑल ब्लैक नजर आ रही है। आइये जानते हैं ऑडी क्यू5 लिमिटेड एडिशन में क्या मिलता है खास

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी है कीमत

    ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन की कीमत 69,72,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    कितना दमदार है इसका इंजन

    परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर 4S टीएफएसआई इंजन दिया गया है, जो 265 एचपी की पावर और 370 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका क्‍वाट्रो फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम कठिन रास्तों पर बेहतरीन ग्रिप प्रदान करता है। यह कार महज 6.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति प्राप्त कर लेती है और इसकी उच्चतम गति 240 किलोमीटर प्रति घंटा है।

    ड्राइविंग मोड

    ऑडी ड्राइव सेलेक्ट के द्वारा ड्राइवर छः मोड्स – कम्फर्ट, डायनैमिक, इंडिविजुअल, ऑटो, एफिशिएंसी और ऑफ-रोड में से चुनाव कर सकते हैं।

    एक्‍सटीरियर

    बाहर से दिखने में ये कार पूरी ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज लगेगी। इसमें आपको ब्लैक ऑडी रिंग्स, ग्रिल, और रूफ रेल्स, वर्टिकल स्ट्रट्स के साथ सिंगलफ्रेम ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स, विशाल ग्लास सनरूफ, केलेस एंट्री के लिए कम्फर्ट चाबी मिल जाएगा। इस कार में डैम्पिंग कंट्रोल के साथ एडैप्टिव सस्पेंशन लगा है।

    इंटीरियर

    इंटीरियर में आपको 8 एयरबैग मिल जाएगा, जिनमें पिछली सीट के यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए रियर में साइड एयरबग्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें पार्किंग एड प्लस के साथ पार्क असिस्ट, ड्राइवर मेमोरी के साथ पावर फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फ़ोन बॉक्स, 3-जोन एयरकंडीशनिंग, 30 रंगों के साथ एंबियंट लाइटिंग पैकेज प्लस आदि मिल जाएगा।

    एडवांस फीचर्स

    फीचर्स के मामले में इसमें इनट्यूटिव टच-आधारित सिस्टम के साथ 25.65 सेंटीमीटर मल्टीमीडिया कलर डिस्प्ले मिल जाएगा। स्क्रीन में एमएमआई टच, वॉइस कंट्रोल्स के साथ ऑडी का नवीनतम एमएमआई नेविगेशन प्लस है, बस एक क्लिक पर एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करने के साथ-साथ लगभग सभी कंट्रोल्स को सपोर्ट करता है। ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस : 31.24 सेंटीमीटर डिस्प्ले फुल एचडी क्वालिटी और डिस्प्ले को कस्टमाइज करने का विकल्प देता है। दूसरी विशेषता है, 19 स्पीकर्स के साथ बीऐंडओ प्रीमियम साउंड सिस्टम, जो 755 वाट आउटपुट पर 3डी साउंड इफ़ेक्ट जेनरेट करता है।

    कंपनी का बयान

    ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि ऑडी Q5 हमारे सबसे ज्यादा बिकने वाले एसयूवी में एक रही है और हमें एक लिमिटेड एडिशन टेक्नोलॉजी वैरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा करके खुशी हो रही है। यह ज्यादा व्यक्तिगत पेशकश की दिशा में एक लम्बी छलांग है। आगामी फेस्टिव सीजन के पहले, हम ग्राहकों को लिमिटेड यूनिट्स के साथ विशिष्टता का आनंद उठाने का एक अवसर दे रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner