Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Audi A4 फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 41.49 लाख रुपये

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 01 Nov 2019 08:56 AM (IST)

    Audi ने अपनी A4 सेडान का फेसलिफ्ट अवतार चुपचाप भारत में लॉन्च कर दिया है

    Audi A4 फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 41.49 लाख रुपये

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Audi ने चुपचाप अपनी 2019 A4 फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 41.49 लाख रुपये रखी है, जो कि इसके बेस वेरिएंट की है। वहीं, इसके टॉप एंड टेक्नोलॉजी वेरिएंट की कीमत 45.55 लाख रुपये रखी गई है। मिड-लाइफ अपडेट के साथ ऑडी A4 में कुछ स्टाइलिंग अपग्रेड्स भी किए गए हैं, जिसमें इसके एक्सटीरियर स्टाइलिंग को ऑडी की पारंपरिक थीम से जोड़ा गया है। ऑडी A4 फेसलिफ्ट फिलहाल पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया गया है, जबकि डीजल वेरिएंट इस साल के अंत तक उतारा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे बड़े बदलाव इस नई फेसलिफ्ट में इसके फेस पर किए गए हैं। वहीं, रियर एंड हल्का ट्वीक किया गया है। नई ऑडी A4 में संशोधित बंपर के साथ हेक्सागनल फॉग लैंप हाउसिंग दिए गए हैं, जो कि फॉक्स सिल्वर इंसर्ट्स के साथ आता है। शेप और डाइमेंशन ग्रिल पर पुराने मॉडल जैसा ही दिखता है, लेकिन यह डार्क क्रोम में फिनिश्ड है। इसके अलावा ग्रिल पर नए ऑल-वेदर LED हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिसमें डेटाइम रनिंग लैंप्स और डायनामिक टर्न इंडीकेटर्स मिलते हैं, जैसे कि हाल ही में लॉन्च हुए मॉडल्स में देख सकते हैं।

    साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 10-स्पोक 17-इंच एलॉय व्हील्स मिलते हैं, जिसमें 225/50 सेक्शन टायर्स दिए गए हैं। रियर में A4 के मामूली बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि, इसमें नई टेल लैंप्स के साथ डायनामिक टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं। इंटीरियर की बात करें तो यह पुराने मॉडल जैसा ही दिखता है। हालांकि, इसमें नए डुअल टोन इंटीरियर्स - ब्लैक और एटलस बीज और ब्लैक और नूगा ब्राउन दिया गया है।

    मैकेनिकली नई ऑडी A4 में समान पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह पेट्रोल यूनिट 1.4 लीटर, फोर-सिलेंडर TFSI के साथ आता है, जो 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में 8.5 सेकंड का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 210 kmph है। भारतीय बाजार में ऑडी A4 का मुकाबला मर्सिडीज सी-क्लास, BMW 3 सीरीज और जैगुआर XE से होगा। इसके अलावा कंपनी नई A4 फेसलिफ्ट पर 4.5 लाख रुपये तक का इस त्योहारी सीजन डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

    ये भी पढ़ें:

    दिवाली के बाद भी खरीदें Hero का कोई भी स्कूटर, मिल रही 10 हजार रुपये तक की छूट

    Hero Xtreme 200S पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट, इतना होगा फायदा

    comedy show banner
    comedy show banner