Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एस्टन मार्टिन Vantage भारत में हुई लॉन्च, 3.6 सेकंड में पकड़ लेती है 100 kmph की रफ्तार

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 26 Oct 2018 11:42 AM (IST)

    वर्ष 1951 में पहली बार DB2 के लिए एक हाई आउटपुट इंजन विकल्प पर इस्तेमाल की गई वैन्टेज अपने स्वाभाविक हक के तौर पर जल्द ही स्थापित हो गई थी

    एस्टन मार्टिन Vantage भारत में हुई लॉन्च, 3.6 सेकंड में पकड़ लेती है 100 kmph की रफ्तार

    नई दिल्ली (अंकित दुबे)। एस्टन मार्टिन ने भारतीय बाजार में लॉन्च की नई Vantage को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 2.86 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। वर्ष 1951 में पहली बार DB2 के लिए एक हाई आउटपुट इंजन विकल्प पर इस्तेमाल की गई वैन्टेज अपने स्वाभाविक हक के तौर पर जल्द ही स्थापित हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एस्टन मार्टिन, दक्षिण और दक्षिणपूर्व एशिया की सेल्स ऑपरेशंस प्रमुख, नैंसी चेन ने इस लॉन्च के दौरान कहा, "हमारे सेकंड सेंचुरी प्लान के अंतर्गत सात वर्ष में सात नए मॉडल्स में से वैन्टेज दूसरा नया मॉडल है। यह सेकंड सेंचुरी प्लान एक बोल्ड योजना है, और यह कारगर है। हमने DB11 के साथ एक सुदृढ़ शुरुआत की और एस्टन मार्टिन को फिर से लाभ में ले आए। नई वैन्टेज इस कामयाबी पर नई शुरुआत करेगी और कंपनी को और भी अधिक ऊंचाईयों पर ले जाएगी।"

    चेन ने आगे कहा, "वैन्टेज एक ऐसी कार है जो चुनौतीपूर्ण सड़कों का आनंद लेने के लिए व्यापक क्षमता के साथ शामिल होती है। ट्रैक पर इसकी परफॉर्मेंस बेहद ही शानदार है। एक असली स्पोर्ट्स कार होने के नाते नई वैन्टेज एस्टन मार्टिन की बेहतरीन ड्राइविंग मशीन है। जिसके लोग काफी दीवाने हैं और बेकरारी से इसका इंतजार कर रहे हैं।"

    नई दिल्ली में एस्टन मार्टिन (सेलेक्ट कार्स प्राइवेट लिमिटेड) के प्रमुख डीलर, यदुर कपूर ने कहा, "हम आज एस्टन मार्टिन वैन्टेज को नई दिल्ली में पेश करते हुए रोमांचित अनुभव कर रहे हैं। अपने अनुभव और परफॉर्मेंस के हिसाब से यह कार काफी बेहतरीन है। नई टेक्नोलॉजी, दमदार इंजन, ब्रिटिश शिल्प कौशल और उद्देश्यपूर्ण डिजाइन वैन्टेज को एक जोरदार किरदार देते हैं। वैन्टेज रेस ट्रैक के साथ-साथ रोड पर भी एक बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है। ग्राहकों को यह काफी पसंद आएगी।"

    एस्टन मार्टिन वैन्टेज एक स्पोर्ट्स कार है और इसमें ट्विन टर्बो V8, 4.0-लीटर का इंजन लगा है। यह इंजन 510PS की पावर और 685Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका बोल्ड और अलग हटकर डिजाइन इसे अनूठा रूप देता है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.6 सेकंड लगता है। इस कार की टॉप स्पीड 195 mph (314 kmph) है।