Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में लांच हुई Aston Martin की लग्जरी एसयूवी DBX, सिर्फ कुछ किस्मत वाले लोग ही खरीद सकेंगे ये कार!

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jan 2021 03:35 PM (IST)

    ब्रिटिश लग्जरी कार मेकर कंपनी Aston Martin ने अपनी एसयूवी DBX को भारत में हाल ही में लांच किया है। इस कार की कीमत 3.82 करोड़ रुपये रखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया में बिक्री के लिए इसके सिर्फ 11 यूनिट ही मौजूद हैं।

    Hero Image
    भारत में लांच हुई Aston Martin की लग्जरी SUV DBX

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। ब्रिटिश की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी Aston Martin ने भारत में अपनी नई लग्जरी कार Aston Martin DBX को हाल ही में लांच कर दिया है। बता दें यह कार अंतराष्ट्रीय बाज़ार में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह एक एसयूवी कार एक इस प्रीमियम कार को आप खराब और मुश्किल भरे रास्तों पर भी बिना परेशानी के आसानी से चला सकेंगे। तेज़-तर्रार कार चलाने के शौकीन लोगों को भारत में इसे खरीदने के लिए 3.82 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल भारत में बिक्री के लिए इस कार के सिर्फ 11 ही युनिट्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लग्जरी कार के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 12.3-इंच का बड़ा इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी देखने को मिलेगा, जिसमें आधुनिक तकनीक वाले सुपर शार्प ग्राफिक्स के साथ स्पोर्टी लेआउट भी मिलता है। इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है।। जिसमें ड्राइविंग मोड्स से लेकर नेविगेशन तक सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस कार को ग्राहक अपने जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज़ भी करवा सकते हैं। हालांकि इसके लिए कार के चाहने वालों के लिए एक्सट्रा कॉस्ट चुकानी होगी।

    तेज़-तर्रार स्पीड के साथ इस कार में हाई क्वालिटी म्यूजिक का भी इंतज़ाम आपको देखने को मिलेगा। जिसके लिए इस लग्जरी कार में 13 स्पीकर्स और 1 सबवूफर स्पीकर को फिट किया गया है, जो इसके म्यूजिक सिस्टम को एक अलग ही लेवल प्रदान करता है। गति की बात करें तो Aston Martin DBX सिर्फ 4.5 सेकेंड में 100 किमी. प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है और 291 किलोमीट प्रतिघंटा इसकी टॉप स्पीड है।

    पावर के लिए Aston Martin DBX में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि 6,500 आरपीएम पर 535 बीएचपी की शानदार मैक्सिमम पावर और 2,200 - 5,000 आरपीएम पर 700 एनएम का टॉर्क पैदा करने वाला है। इस लग्जरी कार में 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के अलावा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। बाकी सुविधा के लिहाज़ से वो सभी फैसिलिटीज़ मौजूद हैं जो एस्टिन मार्टिन की एक ट्रेडमार्क पहचान है।  

    comedy show banner
    comedy show banner