Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Bajaj Platina 110 हुई लॉन्च, कीमत 49197 रुपये

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 18 Dec 2018 08:05 AM (IST)

    नई Bajaj प्लेटिना 110 ES में नए ग्राफिक्स और डेकल्स दिए गए हैं

    नई Bajaj Platina 110 हुई लॉन्च, कीमत 49197 रुपये

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Bajaj ऑटो ने अपनी नई 110cc Bajaj प्लेटिना को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 49,197 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। नई Bajaj प्लेटिना 110 के साथ पुणे-आधारित टू-व्हीलर निर्माता कंपनी 110cc कम्यूटर सेगमेंट में नई प्रतिस्पर्धा खड़ी कर रही है और यह बाइक हीरो पैशन प्रो 110, होंडा CD 110 ड्रीम DX और TVS रेडिअन को कड़ी टक्कर देगी। नई Bajaj प्लेटिना में कई फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें ट्यूबलेस टायर्स स्टैंडर्ड फिटमेंट, डुअल स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग और नाइट्रॉक्स एब्जॉर्बर्स और स्टैंडर्ड एंटी-स्किड ब्रेक्स दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Bajaj प्लेटिना 110 ES में नए ग्राफिक्स और डेकल्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें LED डेटाइम रनिंग लैंप (DRL), जो कि हैंडलैंप के ऊपर पॉजिशन है। इसके अलावा ब्लैक एलॉय व्हील्स, ब्लैक ग्रेब रेल और ब्लैक मिरर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर कॉम्बिनेशन - ईबॉनी ब्लैक के साथ ग्रे डेकल्स, ईबॉनी ब्लैक के साथ ब्लू डेकल्स और कॉकटेल वाइन रेड में उतारा है।

    नई Bajaj प्लेटिना 110 में 115cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर दिया गया है जो 7000 rpm पर 8.4bhp की पावर और 5000 rpm पर 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन के तौर पर 135mm टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में 110mm स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग के साथ नाइट्रॉक्स शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग के तौर पर फ्रंट में 130mm ड्रम यूनिट और रियर में 110 mm ड्रम यूनिट दी गई है। इसके अलावा इसमें कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है, जो कि दोनों पहियों पर ब्रेकिंग फोर्स सप्लाई करता है। 

    comedy show banner
    comedy show banner