Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero ने अपनी दो बाइक को चुपके से किया अपडेट, मिला नया इंजन

    हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी दो मोटरसाइकिल को OBD-2B इंजन के साथ अपडेट किया है। यह दोनों मोटरसाइकिल 2025 Xtreme 160R 2V और Hero Xtreme 160R 4V है। इन दोनों के इंजन में अपडेट मिलने के बाद दोनों की कीमत में 1600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही अब यह दोनों मोटरसाइकिल नवीनतम उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप हो गई है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 25 Apr 2025 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    2025 Hero Xtreme 160R 2V और Xtreme 160R 4V

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में OBD-2B अनुकूल इंजन के साथ 2025 Xtreme 160R 2V और 4V को लॉन्च किया गया है। दोनों ही बाइक सिंगल वेरिएंट में बिक्री के लिए ऑफर किया जा सकता है।इसके 2V OBD-2B की कीमत 1,13,211 रुपये और Xtreme 160R 4V OBD-2B की कीमत 1,40,600 रुपये है। यह कीमतें एक्स-शोरूम है। नया इंजन मिलने के साथ ही इसकी कीमत में 1,600 रुपये अधिक महंगी हो गई है। आइए जानते हैं कि Hero Xtreme 160R 2V और 4V को और कौन से अपडेट मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलर ऑप्शन

    2025 Hero Xtreme 160R 2V को पहले की तरह ही सिंगल स्टील्थ ब्लैक कलर स्कीम में पेश किया गया है। वहीं, 2025 Hero Xtreme 160R 4V को भी पहले की तरह ही तीन कलर स्कीम में लेकर आया गया है, जो केवलर ब्राउन, नियॉन शूटिंग स्टार और स्टील्थ ब्लैक है।

    इंजन

    इन दोनों ही मोटरसाइकिल में पहले की तरह ही 163.2cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 16.9PS की पावर और 14.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड से जोड़ा गया है। अब इन दोनों में मिलने वाला इंजन ये नवीनतम उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए OBD-2B के अनुरूप हो गया है।

    अंडरनिपिंग

    • दोनों ही मोटरसाइकिल के अंदर एक जैसा ही चेसिस और अंडरपिनिंग दिया गया है। Xtreme 160R 2V में पारंपरिक 37mm टेलिस्कोपिक फोर्क दिया गया है, जबकि Xtreme 160R 4V में समान व्यास का KYB इनवर्टेड फोर्क मिलता है। दोनों ही बाइक में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक भी मिलता है।
    • दोनों बाइक में एक जैसा 276mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है, लेकिन Xteme 160R 2V में रियर में 130m ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल-चैनल ABS मिलता है। वहीं, Xtreme 160R 4V में 220mm रियर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS दिया जाता है। दोनों ही बाइक तकरीबन एक जैसी ही है, बस इनके इंजन को OBD-2B सिस्टम से जोड़ा गया है।

    फीचर्स

    इन दोनों में ही ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम मिलता है। इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में हजार्ड लैंप वॉर्निंग फंक्शन दिया गया है। इसके स्टेल्थ एडिशन के कंसोल में गियर पोजिशन इंडिकेटर और हैंडलबार के नीचे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Yamaha MT-09 बाइक का हाइब्रिड प्रोटोटाइप पेश, और भी ज्यादा पावरफुल हो जाएगी बाइक