2025 Hero Passion Plus नए इंजन के साथ लॉन्च, ये भी मिले अपडेट
2025 Hero Passion Plus को नए इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इसे जहां पहले चार कलर ऑप्शन में ऑफर किया जाता था अब यह केवल दो कलर में आएगी। नई Hero Passion Plus की एक्स-शोरूम कीमत 81651 रुपये है जो पहले के मुकाबले 1750 रुपये ज्यादा है। इसमें डबल क्रैडल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है जिसे टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सपोर्ट करते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प की पॉपुलर कम्यूटर बाइक 2025 Hero Passion Plus भारत में लॉन्च हुई। कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल को कई तकनीकी और उत्सर्जन मानकों से जुड़े कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के साथ ही कीमत में भी मामूली बदलाव देखने के लिए मिला है। आइए जानते हैं कि 2025 Hero Passion Plus में क्या कुछ नया दिया गया है?
क्या है नई कीमत?
नई Hero Passion Plus (2025) की कीमत 81,651 रुपये ((एक्स-शोरूम दिल्ली) निर्धारित की गई है, जो 2024 मॉडल की तुलना में 1,750 रुपये ज्यादा है। इसके 2024 वर्जन की कीमत 79,901 रुपये थी।
डिजाइन में कोई बदलाव नहीं
2025 Hero Passion Plus का डिजाइन पहले की तरह ही है। इसे अभी भी ब्लैक फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन बॉडी पेंट स्कीम्स में ऑफर किया जाएगा। इसके रंगो में थोड़े बदलाव किए गए हैं। पहले यह मोटरसाइकिल जहां चार कलर में आती थी, अब यह केवल दो कलर Black Nexus Blue और Black Heavy Grey में ही मिलेगी।
इंजन में बड़ा बदलाव
2025 Hero Passion Plus में वहीं पुराना 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, टू-वॉल्व इंजन दिया गया है, लेकिन इसे अब OBD-2B उत्सर्जन मानकों के अनुसार अपडेट किया गया है। यह इंजन 8.02PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह वहीं, इंजन है जिसे Hero Splendor Plus और HF Deluxe में भी इस्तेमाल किया जाता है।
अंडरपिनिंग्स और ब्रेकिंग सिस्टम
इसमें डबल क्रैडल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जिसे टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सपोर्ट करते हैं। इसमें ब्रेकिंग के लिए दोनों ही पहियों में 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इसमें 18-इंच के ट्यूबलेस टायर्स लगे हैं, जिसमें आगे 80 सेक्शन और पीछे 100 सेक्शन मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm, सीट हाइट 790mm और कर्ब वेट 115kg है।
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
- CBS (कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम)
- मोबाइल चार्जिंग पोर्ट
- फ्यूल टैंक के नीचे छोटा यूटिलिटी बॉक्स
- सेल्फ-स्टार्ट और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ
- Hero की i3s (स्टार्ट-स्टॉप) टेक्नोलॉजी
किनसे होगा मुकाबला?
2025 Hero Passion Plus का मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से Honda Shine 100, Bajaj Platina 100, TVS Sport और Hero की अपनी अन्य बाइक्स – Splendor Plus और HF Deluxe से देखने के लिए मिलता है।
यह भी पढ़ें- नए रंगरूप में आई 2025 Yamaha MT 15, मिले कई अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।