Move to Jagran APP

2022 Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, जानें पहले से कितना हुआ बदलाव

नई स्टेप-अप सीट डिज़ाइन और चंकी ग्रैब रेल्स को छोड़कर 2022 Hero Xtreme 160R लगभग आउटगोइंग मॉडल के समान दिखाई दे रहा है। इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक सिंगल-पॉड एलईडी हेडलाइट एक चौड़ा हैंडलबार एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और एक एलईडी टेललैंप लगे हुए हैं।

By Atul YadavEdited By: Published: Wed, 27 Jul 2022 03:20 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jul 2022 03:20 PM (IST)
2022 Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, जानें पहले से कितना हुआ बदलाव
वेरिएंट के आधार पर जानिए इस बाइक की कीमतें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज भारतीय बाजार में हीरो ने Xtreme 160R को नए अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत 1.17 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह मोटरसाइकिल कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें सिंगल डिस्क, डुअल डिस्क और स्टील्थ एडिशन शामिल है। आइये जानते हैं इसकी खासियतों के बारे में।

loksabha election banner

वेरिएंट के आधार पर कीमतें

HERO XTREME 160R सिंगल डिस्क: 1.17 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

HERO XTREME 160R डुअल डिस्क: 1.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

HERO XTREME 160R स्टील्थ एडिशन: 1.22 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

लुक और डिजाइन

नई स्टेप-अप सीट डिज़ाइन और चंकी ग्रैब रेल्स को छोड़कर, 2022 Hero Xtreme 160R लगभग आउटगोइंग मॉडल के समान दिखाई दे रहा है। यह एक ट्यूबलर डायमंड फ्रेम पर बैठता है और इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, सिंगल-पॉड एलईडी हेडलाइट, एक चौड़ा हैंडलबार, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और एक एलईडी टेललैंप लगे हुए हैं।

XTREME 160R इंजन

नई मोटरसाइकिल 163cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से लैस है जो 8,500rpm पर 15bhp की पावर और 6,500rpm पर 14Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मोटरसाइकिल क्रमशः 100/80 और 130/70 सेक्शन फ्रंट और रियर टायर के साथ 17 इंच के पहियों पर चलती है।

XTREME 160R कलर ऑप्शन

मोटरसाइकिल 5 रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें एक्सट्रीम स्टील्थ एडिशन (ब्लैक), पर्ल सिल्वर व्हाइट, वाइब्रेंट ब्लू, स्पोर्ट्स रेड और 100 मिलियन लिमिटेड एडिशन (रेड एंड व्हाइट) शामिल है। XTREME 160R के सिंगल डिस्क वैरिएंट का कर्ब वेट 138.5kgs है, जबकि डुअल डिस्क मॉडल का वज़न 139.5kg है। इसमें 12-लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है।

गौरतलब है कि इसमें सिंगल-पॉड हेडलैंप यूनिट, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, वेलकम मैसेज के साथ इनवर्टेड एलसीडी कंसोल और एडजस्टेबल 5 लेवल ब्राइटनेस, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ, ऑटो सेल टेक और यूएसबी चार्जर पहले की तरह इसमें भी दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.