Move to Jagran APP

2020 Aprilia Storm 125 फ्रंट डिस्क ब्रेक और Vespa VXL, SXL फेसलिफ्ट भारत में हुए लॉन्च

2020 Aprilia रेंज की कीमतें SR 125 स्टॉर्म वेरिएंट 85431 रुपये से शुरू होती हैं जो कि SR 160 1.12 लाख रुपये तक जाती हैं।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 21 Jul 2020 09:55 AM (IST)Updated: Tue, 21 Jul 2020 09:57 AM (IST)
2020 Aprilia Storm 125 फ्रंट डिस्क ब्रेक और Vespa VXL, SXL फेसलिफ्ट भारत में हुए लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Piaggio India ने 2020 Aprilia और Vespa रेंज के स्कूटर्स की घोषणा की है। 2020 Aprilia रेंज की कीमतें SR 125 स्टॉर्म वेरिएंट 85,431 रुपये से शुरू होती हैं, जो कि SR 160 1.12 लाख रुपये तक जाती हैं। वहीं, 2020 Vespa VXL और SXL 125 की शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये है जो कि 150 cc मॉडल्स 1.27 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी नई Aprilia Storm 125 में फ्रंट डिस्क वेरिएंट भी शामिल कर दिया है जिसकी कीमत 91,321 रुपये (एक्स शोरूम, पुणे) है। Piaggio ने इस महीने की शुरुआत में ही 2020 Aprilia और Vespa लाइन-अप की प्री-बुकिंग्स शुरू कर दी हैं और इसके लिए कंपनी 1,000 रुपये टोकन मनी ले रही है। वहीं, ग्राहक अपने स्कूटर्स पर ऑनलाइन 2,000 रुपये तक का लाभ दे रहे हैं।

loksabha election banner
 2020 Vespa मॉडल रेंज  कीमतें
 Vespa VXL 125 FL CBS  1.10 लाख रुपये
 Vespa SXL 125 FL CBS  1.14 लाख रुपये
 Vespa VXL 150 FL ABS  1.22 लाख रुपये
 Vespa SXL 150 FL ABS  1.27 लाख रुपये

2020 Vespa VXL और SXL 125 और 150 में समान प्रतिष्ठित स्टाइलिंग के साथ कुछ फीचर्स अपग्रेड किए हैं। इसके साथ ही स्कूटर में अब नई LED हेडलाइट के साथ एक इंटीग्रेटेड DRL, USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और बूट लाइट दी गई है। इन मॉडल्स में एक मोनोकोक स्टील बॉडी के साथ ट्रिपल-कोट कलर्स दिए गए हैं। वहीं, 150 cc वर्जन में ABS और 125 cc वर्जन में कॉम्बी-ब्रेकिंग दी गई है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नए BS6 मानकों से लैस 149.5 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ फ्यूल इंजेक्शन शामिल किया गया है जो 10.3 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 2020 Vespa VXL और SXL 125 में समान 124.45 cc का सिंगल-सिलेंडर, थ्री-वाल्व मोटर दी गई है जो 9.7 bhp की पावर और 9.60 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन CVT ऑटोमैटिक यूनिट के साथ आते हैं।

 2020 Aprilia मॉडल रेंज  कीमतें
 Aprilia Storm 125 CBS  85,431 रुपये
 Aprilia Storm 125 CBS (डिस्क ब्रेक्स)  91,321 रुपये
 Aprilia SR 125 CBS  90,973 रुपये
 Aprilia SR 160 ABS  1.12 लाख रुपये

Aprilia रेंज की बात करें तो नई 2020 Aprilia Storm 125 वेरिएंट में एक 220 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। इसे एंट्री-लेवेल स्टॉर्म 125 के ऊपर पॉजिशन किया गया है, जिसकी कीमत 85,431 रुपये (एक्स शोरूम, पुणे) है। इसमें कंपनी ने सिंगल रेड पेंट स्कीम दी है।

Storm 125 में कंपनी ने 124.45 cc थ्री-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है जो BS6 मानकों को पूरा करता है और यह 9.7 bhp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क देता है। स्कूटर में अब एक नया 12-इंच ब्लैक एलॉय व्हील्स के साथ चौड़े क्रोस पैटर्न टायर्स और बोल्ड ग्राफिक्स भी दिए हैं। SR 125 और SR 160 को कंपनी इस साल की शुरुआत में ही BS6 से अपडेट कर चुकी है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.