Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 Bajaj V15 ज्यादा पावर के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 21 Dec 2018 05:34 PM (IST)

    2019 Bajaj V15 शोरूम पर पहुंचना शुरू हो चुकी है और कंपनी ने इसकी कीमत 67,187 रुपये (एक्स शोरूम, मुंबई) रखी है

    2019 Bajaj V15 ज्यादा पावर के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Bajaj V15 को सबसे पहले 2016 में लॉन्च किया गया था और अब इस 150cc मोटरसाइकिल में लॉन्च के बाद सबसे बड़ा बदलाव किया गया है। 2019 Bajaj V15 शोरूम पर पहुंचना शुरू हो चुकी है और कंपनी ने इसकी कीमत 67,187 रुपये (एक्स शोरूम, मुंबई) रखी है। बाइक अब कई फीचर्स के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक पावर आउटपुट का अपडेट भी शामिल है। अपडेटेड V15 के ब्रेक हॉर्स पावर में बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा बाइक में नए ग्राफिक्स और एक संशोधित गियर शिफ्ट पैटर्न दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावरट्रेन की बात करें तो 2019 Bajaj V15 में 149.5cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन अब 12.8 bhp की पावर जनरेट करता है, जो कि पुराने वर्जन से 1 bhp ज्यादा है। वहीं, पीक टॉर्क 5500 rpm पर 13Nm का जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है, लेकिन अब यह 1 डाउन और 4 अप गियर पैटर्न के साथ आता है। पुराने मॉडल में सभी गियर्स डाउन थे।

    2019 Bajaj V15 के फ्यूल टैंक पर ज्यादा बोल्ड ग्राफिक्स और साइड पैनल्स दिए गए हैं। वहीं, फीचर्स के तौर पर एनलॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल समान रखा गया है। इसके अलावा बाइक में फ्रंट पर टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक्स को बरकरार रखा गया है। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के तौर पर बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क अप और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। V15 में अभी भी ABS फीचर की कमी है, लेकिन माना जा रहा है अप्रैल 2019 से पहले इसमें यह सेफ्टी फीचर भी दे दिया जाएगा।

    फोटो स्रोत: Bikewale

    comedy show banner
    comedy show banner