Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिंद्रा KUV100 ट्रिप भारत में हुई लॉन्च, मारुति इग्निस से होगा मुकाबला

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 13 Mar 2018 07:39 AM (IST)

    महिंद्रा ने KUV100 का ट्रिप वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने यह कार बेड़े ऑपरेटरों और कैब एग्रीगेटर्स को टार्गेट करने के लिए लॉन्च की है ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिंद्रा KUV100 ट्रिप भारत में हुई लॉन्च, मारुति इग्निस से होगा मुकाबला

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय क्रॉसओवर हैचबैक KUV100 का ट्रिप वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने KUV100 ट्रिप की शुरुआती कीमत 5.16 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है, जो टॉप ऑफ वेरिएंट की कीमत 5.42 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने यह कार बेड़े ऑपरेटरों और कैब एग्रीगेटर्स को टार्गेट करने के लिए लॉन्च की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KUV100 ट्रिप में सबसे खास बात यह है कि इसमें पेट्रोल-सीएनजी ऑप्शन दिया गया है। कंपनी की यह पहली छोटी कार है जिसमें सीएनजी ऑप्शन दिया गया है। पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर, थ्री सिलेंडर इंजन दिया गया जो कि स्टैंडर्ड मॉडल में भी है। यह इंजन पेट्रोल वर्जन पर 82hp की पावर के साथ सीएनजी वर्जन पर 70hp की पावर जनरेट करेगा। कार में सीएनसी सिलेंडर 60 लीटर बूट स्पेस की जगह घेरता है। वहीं, कार में लगा 1.2 लीटर डीजल इंजन 77hp की पावर जनरेट करेगा।

    महिंद्रा KUV100 ट्रिप के पेट्रोल-सीएनजी वेरिएंट में पांच और छह सीट्स का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, इसके डीजल वेरिएंट में सिर्फ छह सीट का ऑप्शन दिया गया है।

    मारुति इग्निस से होगा मुकाबला:

    महिंद्रा की नई KUV100 ट्रिप का मुकाबला मारुति इग्निस से होगा जिसकी शुरुआती कीमत 4.59 लाख रुपये और अधिकतम 7.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इस कार में 1.2 लीटर का VVT इंजन और 1.3 लीटर डीजल वैरिअंट में DDis इंजन दिया गया है। इग्निस का पेट्रोल इंजन 6000rpm पर 82hp की पावर और 4200rpm पर 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि इसका 1.3 लीटर डीजल इंजन 4000rpm पर 74hp की पावर और 2000rpm पर 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।