1-2 नहीं इस शख्स के पास 22 Rolls-Royce, क्लेक्शन में क्वीन एलिजाबेथ की Range Rover समेत कई लग्जरी कार शामिल
Yohan Poonawalla Car Collection पुणे के अरबपति इंडस्ट्रियलिस्ट और मशहूर कार कलेक्टर याहान पूनावाला कारों के बहुत शौकीन हैं। उनके पास 22 Rolls-Royce और एक Range Rover है जिससे कभी क्वीन एलिजाबेथ सफर करती थीं। उनके गैराज में Rolls-Royce Phantom VIII EWB Lamborghini Ferrari और Bentley जैसी महंगी गाड़ियां हैं। उन्हें 2023 में कलेक्टर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिला था।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप कारों के शौकीन हैं तो आपने कभी न कभी Rolls-Royce या Range Rover जैसी गाड़ियों को खरीदने का सपना जरूर देखा होगा। हालांकि, इनकी कीमत करोड़ों में होती है, जिसकी वजह से ये सिर्फ चंद लोगों तक ही सीमित रहती हैं। अब सोचिए कोई ऐसा व्यक्ति है जिसके पास एक-दो नहीं, बल्कि 22 Rolls-Royce हैं। इतना ही नहीं, उसके गैराज में वह Range Rover भी है, जिससे एक समय क्वीन एलिजाबेथ सफर किया करती थी। ये कोई और नहीं, बल्कि पुणे के अरबपति इंडस्ट्रियलिस्ट और मशहूर कार कलेक्टर याहान पूनावाला (Yohan Poonawalla) हैं।
याहान पूनावाला का शानदार कार कलेक्शन
View this post on Instagram
याहान पूनावाला का गैराज दुनिया की कुछ सबसे महंगी और लग्जरी कारों से भरा हुआ है। इनमें Rolls-Royce Phantom VIII EWB शामिल है, जिसकी कीमत करीब 22 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही उनके कार कलेक्शन में Lamborghini, Ferrari और Bentley जैसी गाड़ियां शामिल हैं। हर गाड़ी पर उनके नाम के शुरुआती अक्षर YZP लिखे हुए होते हैं, जो इन्हें और भी खास बनाता है।
मोटर माइलस्टोन्स
याहान पूनावाला, जावरे पूनावाला के बेटे हैं, जो Poonawalla Group के अध्यक्ष हैं। याहान पूनावाला Poonawalla Engineering Group के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। वे Serum Institute of India (SII) से भी जुड़े हुए हैं, जिसे वैक्सीन बनाने के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। साल 2023 में उन्हें जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में कलेक्टर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। इनका नाम दुनिया उन 100 लोगों के लिस्ट में शामिल हुआ है, जिनके पास क्लासिक कार कलेक्शन है।
कारों का जुनून कैसे शुरू हुआ?
याहान पूनावाला ने 90 के दशक में अपनी कार कलेक्शन की शुरुआत की थी। उन्हें पहली कार एक Chevy गिफ्ट में मिली थी। शादी के बाद उनके गैराज में Maharaja Panchkot Phantom 3 भी जुड़ गई। इसके बाद उनका शौक बढ़ता गया और आज उनके पास दुनिया की सबसे दुर्लभ और क्लासिक गाड़ियों का कलेक्शन है।
कारों के अलावा लग्जरी लाइफस्टाइल
सिर्फ कारें ही नहीं, पूनावाला के पास एक प्राइवेट जेट, लग्जरी हेलिकॉप्टर और मुंबई में 8,500 करोड़ रुपये का मेंशन भी है। दिलचस्प बात ये है कि इस मेंशन को अब एक कार और आर्ट म्यूजियम में बदला जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।