Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलेट शौकीन ध्यान दें! ये है Yezdi की सबसे सस्ती बाइक Roadster, जानें इसकी वेरिएंट और खासियत

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jan 2022 07:41 AM (IST)

    80 के दशक में Yezdi का एक अलग ही रौब रहा है। यह गाड़ी 26 साल बाद इंडियन मार्केट एकदम नई लुक और नए मॉडल्स के साथ वापसी की है। जानकारी के लिए बता दें येजदी की बाइक सीधा टक्कर रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को दे रही है।

    Hero Image
    बुलेट शौकीन ध्यान दें! ये है Yezdi की सबसे सस्ती बाइक Roadster, जानें इसकी वेरिएंट और खासियत

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 80 के दशक की फेमस मोटरसाइकिल ने 26 साल बाद इंडियन मार्केट में अपनी नई बाईक Yezdi के साथ वापसी की, जहां कंपनी ने 13 जनवरी को अपने बैनर तले 3 दमदार मोटरसाइकिलें लॉन्च की हैं, जिसमें रोडस्टर, स्क्रैम्बलर और एडवेंचर शामिल हैं। अगर आप भी हैं बुलेट के शौकीन तो, आपको ये खबर पढ़नी चाहिए, जहां हम बताने जा रहे हैं येजदी की हालिया लॉन्च बाइक्स में से सबसे सस्ती बाइक रोडस्टर के खूबियों और कीमतों के बारे में..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुकिंग शुरू

    Yezdi Roadster क्लासिक लीजेंड्स के डीलरशिप नेटवर्क पर उपलब्ध होगी, जो भारत में जावा मोटरसाइकिलों को पहले से ही रिटेल करता है। यदि ग्राहक टेस्ट राइड, बुकिंग और डिलीवरी के लिए अतिरिक्त जानकारी चाहतें हैं, तो वह ऑनलाइन वेबसाइइट www.yezdi.com पर जा सकते हैं। वहीं अपने पसंदीदा Yezdi मॉडल को केवल 5,000 रुपये की बुकिंग राशि के साथ ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

    वेरिएंट एंड फीचर्स

    Yezdi Roadster को दो वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। जहां मॉडल के अनुसार सभी की कीमतों विभिन्नताएं देखने को मिल सकती है। Yezdi की तीनों बाइक्स में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। यहां तक की इस मोटरसाइकिल में ऐप के जरिए आप कई अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं- जिसमें नेविगेशन चेक करना, बाइक को ट्रैक करना, बाइक की स्पीड रिकॉर्ड करना, इंजन की आरपीएम की जानकारी, फोन कॉल्स आदि शामिल हैं।

    मोड

    येजदी रोडस्टर 3 मोड के साथ आता है, जिसमें रोड, ऑफ-रोड और रेन मोड शामिल है। एडवेंचर में बैठने के साथ-साथ 'स्टैंडिंग ऑन द पेग्स' राइडिंग पॉश्चर के लिए अपनी तरह का पहला टिल्ट-एडजस्ट डिस्प्ले मिलता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, शक्तिशाली एलईडी हेडलैंप, टेल लैंप, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर्स, क्लियर लेंस + स्क्रैम्बलर,एलईडी टाइप चार्जिंग प्वाइंट भी मिलता है।

    व्हील

    येडदी रोडस्टर में 135 एमएम, रियर व्हील ट्रेवल-100 एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस- 175 एमएम मिलता है।

    ब्रेकिंग सिस्टम

    बेक्रिंग सिस्टम की बात करें तो, फ्रंट डिस्क- 320 एमएम, रियर डिस्क- 240 एमएम से लैस है। इसमें कॉन्टिनेंटल द्वारा ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।

    डायमेंशन और वजन

    Yezdi Roadster- व्हील बेस-1440mm, ग्राउंड क्लियरेंस-175mm, सीट हाइट- 790mm, वजन- 184kg,फ्यूल टैंक- 12.5 लीटर

    इंजन

    येजदी रोडस्टर को सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ जोड़ा गया हैं, जो 29 PS और 29 Nm की पीक टॉर्क पैदा करता है।

    वेरिएंट के आधार पर कीमतें

    रोडस्टर डॉर्क – स्मोक ग्रे 1,98,142 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली।

    रोडस्टर डॉर्क – स्टील ब्लू 2,02,142 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली

    रोडस्टर डॉर्क – हंटर ग्रीन 2,02,142 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली।

    रोडस्टर क्रोम – गैलेंट ग्रे 2,06,142 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली।

    रोडस्टर क्रोम – सिन सिल्वर 2,06,142 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली।

    comedy show banner
    comedy show banner