Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लद्दाख में रेंट पर मिलेंगी Yezdi की दमदार बाइक्स, क्लासिक लीजेंड के इस फैसले से बढ़ी रॉयल एनफील्ड की टेंशन

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Sun, 08 May 2022 07:50 AM (IST)

    बाइक से लद्दाख घूमने वाले लोगों का अधूरा सपना अब महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी क्लासिक लीजेंड पूरा करेगी। क्लासिक लीजेंड ने लद्दाख में अपने येज्दी ब्रांड की धांसू बाइक्स को किराये पर देने का फैसला लिया है। इस फैसले ने रॉयल एनफील्ड की टेंशन बढ़ा दी है।

    Hero Image
    लद्दाख में रेंट पर मिलेंगी Yezdi की दमदार बाइक्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी क्लासिक लीजेंड की येज्दी ब्रांड की धांसू बाइक्स अब लद्दाख की वादियों में रफ्तार भरेंगी। एक दमदार बाइक से लेह-लद्दाख घूमने की इच्छा रखने वाले लोगों का सपना अब येज्दी की बाइक्स पूरा करेंगी। क्लासिक लीजेंड्स ने लेह-लद्दाख में येज्दी मोटरसाइकिल किराए पर उपलब्ध कराने का फैसला किया है। लद्दाख एक ऐसा क्षेत्र है, जहां लोग लंबे समय से रॉयल एनफील्ड की बाइक्स से दौरा करने आते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका खुलासा तब हुआ जब इस सप्ताह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिंद्रा के स्वामित्व वाली क्लासिक लीजेंड्स ने बताया कि उसने लेह में येज्दी मोटरसाइकिलों के लिए एक फुल टाइम सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया है। कंपनी के इस फैसले ने दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल इनफील्ड की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, क्योंकि लोग अक्सर रॉयल एनफील्ड की धांसू बुलेट से लेह लद्दाख का सफर तय करते थे। ऐसे में अब लद्दाख में येज्दी बाइक्स के कदम रखने के बाद रॉयल एनफील्ड बाइक्स की डिमांड कम हो सकती है।

    रेंट पर येज्दी और रॉयल एनफील्ड बाइक्स

    आपको बता दें कि अभी तक लेह लद्दाख में रॉयल एनफील्ड की बाइक ही किराए पर उपलब्ध थी। क्लासिक लीजेंड के इस फैसले के बाद अब इस क्षेत्र में रॉयल इनफील्ड के बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाली येज्दी की बाइक्स भी यहां उपलब्ध होंगी। किराये के लिए यहां येज्दी के तीनों मॉडल Roadster, Scrambler और Adventure उपलब्ध होंगे,जिसे लद्दाख घूमने आने-जाने वाले लोग इन धांसू ऑफ रोड बाइक्स से वादियों का सैर कर सकेंगे।

    कंपनी कर रही साझेदारी

    क्लासिक लीजेंड ने एक बयान में कहा कि वह अब एक्टिवली टूर और रेंटल ऑपरेटरों के साथ मिलकर साझेदारी कर रही है। इस मजबूत साझेदारी के लिए कंपनी अपने दो ग्रांड जावा और येज्दी के बाइक की डिलीवरी ऑपरेटरों को कर रही हैं। आपको बता दें कि महिंद्रा की स्वामित्व वाली कंपनी क्लासिक लीजेंड जावा और येज्दी ब्रांड की कई दमदार ऑफ रोड बाइक बनाती है जो रॉयल एनफील्ड की हिमालयन और स्क्रैम 411 मॉडलों को कड़ी टक्कर देती है।

    comedy show banner