Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2023: इस साल इन गाड़ियों को मिली 5 स्टार Global NCAP रेटिंग, Tata और Hyundai की कारें लिस्ट में शामिल

    साल 2023 में कई गाड़ियों को सेफ्टी के मामले में ग्लोबल NCAP रेटिंग दी गई है। इसी साल लॉन्च हुए टाटा सफारी और हैरियर के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च किया गया। जो क्रैश टेस्ट में अच्छा स्कोर करने में कामयाब रही। इसके अलावा कई और कारों को इस साल 5 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग मिली है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Tue, 26 Dec 2023 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    2023 में इन गाड़ियों की मिली 5 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 खत्म होने में बस कुछ ही हफ्ते का वक्त बचा है। इस साल तमाम गाड़ियां भारतीय मार्केट में लॉन्च की गई हैं। इस साल कुछ ऐसी भी गाड़िया हैं जिन्हें सेफ्टी के लिहाज से 5 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग दी गई है। यहां ऐसी ही गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Safari और Harrier

    टाटा ने इस साल सफारी और हैरियर के फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। इन दोनों ही गाड़ियों को कई महत्वपूर्ण बदलावों के साथ पेश किया। इस साल सेफ्टी के मामले में इन गाड़ियों का जलवा रहा है। इन दोनों ही गाड़ियों को 5 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग मिली हुई है।

    सफारी और हैरियर दोनों को क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.08 अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि चाइल्ड सेफ्टी में दोनों गाड़ियों को 49 में से 44.54 अंक मिले हैं।

    ये भी पढ़ें- Actor Suniel Shetty ने MG Comet को बनाया अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए कितनी खास है ये छोटू ईवी

    Hyundai Verna

    हुंडई वरना ने भी इस साल सेफ्टी के पैमाने पर 5 स्टार NCAP रेटिंग प्राप्त की है। एनसीएपी के मुताबिक ये गाड़ी सेफ्टी के सभी मानकों पर खरा उतरती है। बता दें, हुंडई की ये पहली घरेलू निर्मित कार है जिसको 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

    इस साल किए गए परिक्षणों में इस गाड़ी ने अच्छा काम किया है। इतना ही नहीं सेल के मामले में भी इसने वृद्धि दर्ज की है।

    Volkswagen Virtus

    ये साल फॉक्सवैगन Virtus सेडान कार के लिए शानदार रहा है। क्योंकि इस साल गाड़ी को सभी सेफ्टी मानकों पर परखकर 5 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग प्रदान की गई है। वहीं स्कोडा स्लाविया को भी इस साल 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये गाड़ियां MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म को साझा करती हैं। यही प्लेटफॉर्म स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन के लिए भी है।

    ये भी पढ़ें- Scooter Maintenance Tips: ये टिप्स बढ़ा देंगे स्कूटर की लाइफ! परफॉरमेंस और फ्यूल इकॉनमी भी होगी बेहतर