Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा 31 हजार तक का बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं Year-End Discounts का लाभ

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 04:00 PM (IST)

    Hero MotoCorp के इलेक्ट्रिक कार ब्रांड Vida की ओर से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर साल के अंत में जबरदस्त छूट ऑफर कर रही है। कंपनी द्वारा दी जा रही छूट में मॉडल के स्टिकर मूल्य पर 6500 रुपये की अग्रिम छूट 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7500 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hero MotoCorp के इलेक्ट्रिक कार ब्रांड Vida की ओर से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर साल के अंत में जबरदस्त छूट ऑफर कर रही है। निर्माता अपनी इन दोपहिया ईवी पर 31,000 रुपये तक की छूट दे रही है। आइए, जान लेते हैं कि इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खरीद पर कितनी बचत की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Vida और Vida V1 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट

    कंपनी द्वारा दी जा रही छूट में मॉडल के स्टिकर मूल्य पर 6500 रुपये की अग्रिम छूट, 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7500 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है। इसके अलावा कंपनी 2500 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, 1125 रुपये की सब्स्क्रिप्शन स्कीम और 8259 रुपये की एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी की पेशकश कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Kia Sonet facelift vs Tata Nexon facelift: इंजन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर? जानिए डिटेल्स

    इसके अलावा, Vida V1 के लिए फाइनेंस चाहने वालों को 5.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर पैसा दिया जा रहा है। इसके अलावा जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ 2,429 रुपये से शुरू होने वाली ईएमआई पेश की गई है। Vida ने V1 के लिए Hero FinCorp, IDFC, Ecofy और NBFC के साथ साझेदारी की है।

    V1 Pro और Vida V1 Plus में क्या खास? 

    Vida V1 Plus में 3.44 kWh की बैटरी लगी है, जो 143 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान करती है। इसकी तुलना में, V1 Pro में एक बड़ा 3.94 kWh बैटरी पैक है, जो 165 किमी की रेंज क्लेम करता है। दोनों वेरिएंट में समान इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 6 किलोवाट की अधिकतम शक्ति प्रदान करती है और V1 ई-स्कूटर को 80 किमी प्रति घंटे की अनुमानित टॉप स्पीड तक ले जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola और Ather के प्रोडक्ट्स को टक्कर देते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Kia EV9 इन खूबियों के साथ भारत में मारेगी एंट्री, अगले साल लॉन्च होगी ये 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार; जानें डिटेल्स