Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha YZF-R15 V4 Price Hike: एक बार फिर बढ़ी यामाहा R15 V4 बाइक की कीमत, जानें कितने रुपये का हुआ इजाफा

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 09:08 AM (IST)

    Yamaha YZF-R15 V4 में 155cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जिसे छह-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है। इसमें लगा वीवीए मोटर 18.3bhp की पावर और 14.1Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं यह KTM RC 200 को टक्कर देती है।

    Hero Image
    Yamaha YZF-R15 V4 बाइक की कीमत में हुआ इजाफा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अभी पिछले महीने ही यामाहा ने अपनी लोकप्रिय YZF-R15 V4 बाइक की कीमतों को 600 रुपये से महंगा कर दिया था और अब इस महीने भी कंपनी ने इसकी कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है। जून महीने से Yamaha R15 V4 के लिए आपको 500 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। तो चलिए इसके विभिन्न ट्रिम्स की नई कीमत के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगी ट्रिम्स की नई कीमत?

    बढ़ी हुई कीमत के बाद YZF-R15 V4 के विभिन्न मॉडल्स की बात करें तो इसके YZF-R15 V4 मैटेलिक रेड ट्रिम की कीमत 1,76,900 रुपये से बढ़कर 1,77,400 रुपये हो गई है। वहीं, इसके YZF-R15 V4 डार्क नाइट मॉडल के लिए अब आपको 1,77,900 रुपये के बजाय 1,78,400 रुपये चुकाने होंगे। इसका YZF-R15 V4 रेसिंग ब्लू 1,81,900 रुपये से 1,82,400 रुपये हो गई है, जबकि YZF-R15M मैटेलिक ग्रे ट्रिम के लिए आपको 1,87,400 रूपये देने होंगे। इसके टॉप मॉडल की बात करें तो अब आपको YZF-R15M WGP 60th एडिशन के लिए 1,88,800 रुपये चुकाने होंगे।

    मिलता है दमदार इंजन

    R15 V4 के इंजन की बात करें तो इसमें 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जिसे छह-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है। इसमें लगा वीवीए मोटर 18.3bhp की पावर और 14.1Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विकशिफ्टर, मोनो-शॉक के साथ इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डुअल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

    फीचर्स लिस्ट

    कीमतों को बढ़ाने के अलावा इसके फीचर्स लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। R15 V4 आक्रामक स्टाइल के साथ आती है, जिसमें LED प्रोजेक्टर और DRL, एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और USD फोर्क शामिल हैं। हालांकि, R15 M में क्विक शिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल स्टैण्डर्ड है। इसके अलावा, इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, लंबी विंडस्क्रीन और सिंगल पॉड LED हेडलाइट यूनिट के साथ LED पायलट लैंप जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। राइवल के रूप में यामाहा YZF-R15 V4 बाइक KTM RC 200 और KTM RC 125 बाइक को टक्कर देती है।