Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यामाहा ने भारत में बंद की YZF-R15 V2.0, जानें वजह

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 23 Aug 2018 07:06 AM (IST)

    यामाहा ने अपनी पॉपुलर बाइक YZF-R15 V2.0 को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया है

    यामाहा ने भारत में बंद की YZF-R15 V2.0, जानें वजह

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। यामाहा ने अपनी पॉपुलर बाइक YZF-R15 V2.0 को भारतीय बाजार में बंद कर दिया है। जी हां, कंपनी ने R15 V2.0 को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया है। सेकंड़ जनरेशन R15 को कंपनी ने इसलिए बंद किया है क्योंकि बाजार में R15 V3 की डिमांड में तेजी आ रही है और V2 मॉडल की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यामाहा R15 एंट्री-लेवल परफॉर्मेंस सेगमेंट में एक गेम चेंजिंग मोटरसाइकिल के रूप मे उभर कर सामने आई है। इस बाइक का डिजाइन बड़ी R1 से प्रेरित है। R15 भारतीय बाजार में आते ही हिट हो गई, जिसके बाद यामाहा ने R15 V2.0 को नए डिजाइन और आक्रामक स्टाइल के साथ पेश किया था, जो यामाहा मोटोजीपी बाइक से प्रेरित है।

    यामाहा ने इसके बाद R15 S को भी उतारा जो कि आरामदायक सिंगल सीट के साथ आती है। इसका पूरा डिजाइन पहली-जनरेशन R15 जैसा ही है। सबसे खास बात यह कि यामाहा R15 S अभी भी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट है लेकिन कंपनी ने R15 V2.0 को वेबसाइट से हटा दिया है। ऐसे में साफ है कि R15 V2.0 की डिमांड में कमी को देखते हुए कंपनी ने इस बाइक को बंद कर दिया है।

    बता दें जब यामाहा ने R15 V3.0 को भारत में लॉन्च किया था उस समय R15 V2.0 को बंद नहीं किया था। हालांकि, R15 V3.0 को शुरुआत में औसतन रिस्पांस मिला लेकिन पिछले कुछ महीनों में तीसरी जनरेशन यामाहा R15 को बिक्री के काफी अच्छे आंकड़े मिले हैं। इसी वजह से कंपनी ने पुराने मॉडल की बिक्री बंद कर दी।

    यामाहा ने हाल ही में R15 V3.0 का मोटोजीपी एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। इस स्पेशल एडिशन बाइक में फीचर्स के तौर पर फैक्ट्री यामाहा मोटोजीपी बाइक की पोशाक दी गई है। इसके अलावा बाइक के फेयरिंग में प्रोमिनेंट मोविस्टर लोगो, फ्रंट काउल और इंजन बेली पैन पर एनियोस ब्रैंडिंग की गई है।

    यामाहा R15 V3.0 में 155cc लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 19bhp की पावर और 15Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच से लैस है। बता दें यामाहा R15 V2.0 में 149cc का इंजन दिया गया था और इसमें स्लिपर क्लच भी मौजूद नहीं था।