एक जमाना था… इन बाइक्स का नाम सुनकर आज भी लोगों का धड़कता है दिल
राजदूत को 1980 के दौरान लाया गया था और आते ही यह बाइक हर दिलों की धड़कन बन गई। ये यूथ की बाइक कहा गया और इसे हेवी परफ़ॉर्मेंस वाली बाइक के रूप में लाया गया था। इस मोटरसाइकिल को कई फिल्मों में भी इस्तेमाल किया गया है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एक जमाना था जब भारत में बहुत ही चुनिंदा बाइक होती थी। उस समय साइकिल की बिक्री अपने चरम पर थी। आज इस खबर के माध्यम से आपको उन पुरानी यादों में ले जाने वाले हैं, जहां आपके मम्मी-पापा या फिर दादा जी की फेवरेट होती थी ये मोटरसाइकिलें। इसको आप Golden Era Of Bikes भी बोल सकते हैं।
यामाहा आरएक्स 100
यामाहा RX100 उन मोटरसाइकिलों में से एक है जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। 100cc इंजन से लैस इस बाइक की लोकप्रियता आज भी बरकरार है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक को नया रूप देकर फिर से भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आज भी भारत में अच्छी तरह से रखी हुई यामाहा RX100 मोटरसाइकिल की मांग काफी अधिक थी।
जावा येज़्दी बाइक्स
1961 में आई जावा-येजदी बाइक्स ने काफी लंबे समय तक भारतीय सड़कों पर अपना जलवा बिखेरा है। 90 के दशक के हर एक युवा की यादों में इस शानदार ऑफ रोड बाइक की आज भी एक बड़ी अहमियत है।
राजदूत जीटीएस 175
इसे 1980 के दौरान लाया गया था और आते ही यह बाइक हर दिलों की धड़कन बन गई। ये 'यूथ की बाइक' कहा गया और इसे हेवी परफ़ॉर्मेंस वाली बाइक के रूप में लाया गया था। इस मोटरसाइकिल को कई फिल्मों में भी इस्तेमाल किया गया है।
रॉयल एनफील्ड
इसे 1980 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और अन्य रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों के विपरीत इसकी एक अलग स्टाइल थी। मिनी बुलेट का वह हल्का होने के कारण इसके अच्छी खासी डिमांड थी। इसमें 200cc, 2-स्ट्रोक इंजन था।
Hero Puch
Hero Puch वो मोपेड है जिसका अंश आज भी कहीं देख सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रो में आज भी ये बाइक कहीं खड़ी मिल सकती है। इसमें 64 सीसी का इंजन लगता था और ये कुल 4 वैरिएंट में आता थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।