Move to Jagran APP

Yamaha R15 V3 और MT15 की कीमत हुई 5 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी, देखें नई सूची

कंपनी ने MT 15 की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 4000 से 5000 तक की बढ़ोतरी की है। इसके Ice Fluo Vermillion वेरिएंट की कीमत में जहां 4000 की बढ़ोतरी की गई है वहीं मैटेलिक ब्लैक और डार्क मैट ब्लू की कीमत में 5000 की बढ़ोतरी की गई है।

By BhavanaEdited By: Published: Wed, 07 Jul 2021 02:49 PM (IST)Updated: Wed, 07 Jul 2021 02:49 PM (IST)
कीमतों में बढ़ोतरी वेरिएंट के आधार पर अलग अलग की गई है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha R 15 V3 and MT 15 Price Hiked: देश में वाहन निर्माता कंपनियां लगातार कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा कर रही हैं, इस क्रम में यामाहा ने भी अपना नाम जोड़ दिया है। जापानी दोपहिया निर्माता यामाहा ने भारत में अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा कर दी है। हालांकि खास बात यह है, कि पूरे पोर्टफोलियो में से केवल दो बाइक्स YZF R15 V3 और Yamaha MT 15 की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

वैरिएंट के आधार पर बढ़ी कीमत

बता दें, कीमतों में बढ़ोतरी वेरिएंट के आधार पर अलग अलग की गई है। सबसे पहले बात करें Yamaha YZF R15 V3 की तो कंपनी ने सभी चार कलर वेरिएंट में इस बाइक की कीमतों में मात्र 2,500 की बढ़ोतरी की है। वर्तमान में यह बाइक थंडर ग्रे, मैटेलिक रेड, रेसिंग ब्लू और डार्क नाइट में उपलब्ध है। कीमत में बढ़त के बाद YZF R15 V3 की कीमत अब 154,600 से शुरू होकर 156,700 रुपये तक जाती हैं।

Yamaha MT 15 की कीमत हुई भारी बढ़ोत्तरी

दूसरी ओर, Yamaha MT 15 में 4 से 5 हजार रुपये का इजाफा किया गया है। कंपनी ने MT15 की कीमतों में चुनिंदा कलर वेरिएंट के आधार पर 4,000 से 5,000 तक की बढ़ोतरी की है। इसके Ice Fluo Vermillion वेरिएंट की कीमत में जहां 4,000 की बढ़ोतरी की गई है, वहीं मैटेलिक ब्लैक और डार्क मैट ब्लू की कीमत में 5,000 की बढ़ोतरी की गई है। कुल मिलाकर देखा जाए तो Yamaha MT 15 की भारत में कीमत अब 145,900 रुपये हो गई है।

इंजन और पॉवर

Yamaha MT 15 में 155 cc का इंजन दिया गया है, यह 18.5 PS की पावर और 13.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एमटी 15 को लेकर कंपनी का दावा है, कि यह बाइक 45kmpl तक का माइलेज देने में समक्ष है। Yamaha YZF R15 V3 155cc इंजन से लैस है। यह इंजन 18.37 bhp की पॉवर और 14.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दोनों के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है, और इसका वजन 142 किलोग्राम है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.