Move to Jagran APP

Yamaha MT 15 V2 को मिले पांच नए कलर ऑप्शन, जानें और क्या हैं खासियत

Yamaha MT 15 V2 को भारत में नए कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसमें पांच नए कलर पैलेट को जोड़ा गया है। पावरट्रेन के रूप में 155cc का दमदार सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। पूरी जानकारी नीचे देखें।

By Sonali SinghEdited By: Published: Thu, 11 Aug 2022 04:10 PM (IST)Updated: Thu, 11 Aug 2022 04:10 PM (IST)
Yamaha MT 15 V2 को मिले पांच नए कलर ऑप्शन, जानें और क्या हैं खासियत
Yamaha MT 15 V2 को मिल नया रंग, देखें डिटेल्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha MT 15 V2: यामाहा ने अपने नए MT 15 V2 बाइक को इसी साल अप्रैल के महीने में लॉन्च किया था, जिसके बाद से ग्राहकों की तरफ से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब कंपनी ने इसमें नए कलर पैलेट को शामिल किया है। ये सभी रंग मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडीशन में जोड़े गए है। इसी के साथ में अब इसमें मिलने वाले रंगों की संख्या पांच हो गई है।

loksabha election banner

कैसे हैं नए MT 15 V2 के रंग

अपने टेलीस्कोपिक यूनिट्स के विपरीत, इसमें सुनहरे अपसाइड-डाउन फोर्क्स जनर आते हैं। इसका आइस फ्लू वर्मिलियन सफेद फ्यूल टैंक और लाल पहियों के साथ फ्रंट फेंडर को स्पोर्ट करता है। वहीं, सियान ब्लू और रेसिंग ब्लू भीत थोड़े जगह पर ही नजर आते हैं। बाइक में सबसे ज्यादा मैटेलिक ब्लैक है जिसमें टैंक एक्सटेंशन पर ग्रे डिकल्स के साथ ब्लैक बॉडी पैनल हैं।

दमदार है MT 15 V2 का इंजन

MT 15 V2 बाइक में काफी दमदार इंजन को शामिल किया गया है। इसका 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन YZF-R15 मॉडल से साझा किया गया है। यह इंजन वीवीए तकनीक के साथ आता है और इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स हैं। यह इंजन 10,000rpm पर अधिकतम 18.4bhp की पावर और 7,500rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Yamaha MT 15 V2 के फीचर्स

फीचर्स के लिए इस बाइक में सिंगल पॉड LED हेडलैंप, LED DRL और साइड स्लंग एग्जॉस्ट के साथ नए फ्रंट फोर्क्स देखने को मिलता है। साथ में यामाहा के वाई-कनेक्ट ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।

सेफ्टी फीचर्स के रूप में सिंगल चैनल ABS के साथ MT15 के आगे और पीछे 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं, जिसमें 100/80 फ्रंट और 140/70 रियर ट्यूबलेस टायर लगे हैं।

Yamaha MT 15 V2 की कीमत

कीमत के मामलें में यामाहा Yamaha MT 15 V2 बाइक का मैटेलिक ब्लैक कलर ऑप्शन 1,63,400 रुपये की कीमत के साथ सबसे किफायती है, जबकि MotoGP एडीशन ट्रिम 1,65,400 रुपये में सबसे महंगा है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.