Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यामाहा ने लॉन्च किया स्पोर्टी RayZR 125 Fi हाइब्रिड और एडवेंचर रेडी स्ट्रीट रैली 125 Fi हाइब्रिड

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Wed, 08 Sep 2021 06:24 PM (IST)

    ब्रांड डायरेक्शनद कॉल ऑफ द ब्लू के तहत अपने ग्राहकों को एक रोमांचक ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने की दिशा में इंडिया यामाहा ने स्पिरिटेड राइडर्स के लिए डिजाइन किए गए स्कूटर RayZR 125 Fi हाइब्रिड और Street Rally125 Fi हाइब्रिड लॉन्च किए।

    Hero Image
    RayZR 125 Fi हाइब्रिड और एडवेंचर रेडी स्ट्रीट रैली 125 Fi हाइब्रिड हुआ लांच

    ब्रांड डायरेक्शन'द कॉल ऑफ द ब्लू' के तहत अपने ग्राहकों को एक रोमांचक ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने की दिशा में इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्रा. लिमिटेड ने स्पिरिटेड राइडर्स के लिए डिजाइन किए गए स्कूटर RayZR 125 Fi हाइब्रिड और Street Rally125 Fi हाइब्रिड लॉन्च किए। इनसे एडवेंचर चाहने वाले लोगों का उत्साह नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    76,830 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ नया RayZR 125 Fi हाइब्रिड 18-40 साल की आयु वर्ग के ऐसे महिला एवं पुरुष ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो एक ऐसा स्कूटर चाहते हैं जो अनूठा, शक्तिशाली और ईंधन दक्ष हो। Street Rally125 Fi हाइब्रिड को 18-25 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो एक ऐसे स्कूटर की तलाश में है जिसमें एडवेंचर, एग्रेसवि स्टाइलिंग और ईंधन दक्षता के साथ-साथ शानदार परफॉर्मेंस भी मिले।

    नए Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड और Street Rally125 Fi हाइब्रिड में एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड (Fi), 125 cc ब्लू कोर इंजन है जो 8.2 PS @ 6500rpm का पावर आउटपुट और 10.3 Nm @ 5000rpm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। दोनों स्कूटरों का वजन 99kgs (kerb) है।

    नए RayZR 125 Fi और Street Rally125 Fi हाइब्रिड में एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टमहै , जिसमें हाइब्रिड सिस्टम का एक अतिरिक्त फंक्शन दिया गयाहै। इसमें SMG एक इलेक्ट्रिक मोटर के रूप में कार्य करता है। रुकी हुई गाड़ी को गति देने पर यह पावर असिस्ट का काम करता है, जिससे पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान या टैंडम राइडिंग की स्थिति में गाड़ी डगमगाने के कारण होने वाली असुरक्षा का खतरा कम होता है।

     स्टार्ट करने के लगभग तीन सेकंड बाद या थ्रॉटल कट बैक होने या इंजन आरपीएम एक निर्धारित स्तर से अधिक हो जाने के बाद पावर असिस्ट फंक्शन अपने आप बंद हो जाता है। साथ ही, इंस्रूरमेंट क्लस्टर में एक इंडिकेटर लाइट पावरअसिस्ट (हाइब्रिडसिस्टम) के चालू होने की जानकारी राइडर को देती है।

    SMG इलेक्ट्रिसिटी रिलीज की दिशा कोउलट कर एक मोटर के रूप में भी कार्य करता है, जिससे इंजन बिना आवाज के स्टार्ट होता हैऔर ऑटोमेटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम जैसी खूबी का लाभ मिलता है। RayZR 125 Fi हाइब्रिड और Street Rally 125 Fi हाइब्रिड भी साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच से लैस है। यह भारत में सभी यामाहा दोपहिया वाहनों का एक स्टैंडर्ड एवं अनिवार्य फीचर है।

    स्टाइल और सहूलियत को आगे रखते हुए RayZR 125 Fi हाइब्रिड और Street Rally 125 Fi हाइब्रिड के डिस्क ब्रेक वर्जन में निम्नलिखित खूबियां होती हैं :

    1. उन्नत एलईडी हेडलाइट

    2. हाइब्रिड सिस्टम कब काम कर रहा है, यह दिखाने के लिए इंडीकेटर से लैस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

    3. 190mm फ्रंट डिस्क ब्रेक "यूनिफाइड ब्रेक सिस्टम (यूबीएस)" के साथ

    4. यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्टएक्स एप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

     

    comedy show banner