Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2025 में Yamaha ने पेश की ये Bikes, लिस्ट में MT-09 से लेकर Tenere 700 तक शामिल

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 08:00 AM (IST)

    Yamaha Auto Expo 2025 ऑटो एक्सपो 2025 में यामाहा ने अपनी कई बेहतरी मोटरसाइकलों को पेश किया। जिसमें Tenere 700 Lander 250 ABS MT-09 SP समेत कई स्पोट्स बाइक भी रही। इसके साथ ही Yamaha ने अपनी कुछ पुरानी बाइक को भी शोकेश किया जिसमें RX100 RD350 FZ-150 और YZF-R15 शामिल रही। आइए जानते हैं कि Auto Expo 2025 Yamaha के पवेलियन में कौन-कौन-सी बाइक दिखी।

    Hero Image
    Auto Expo 2025 में शोकेस हुई Yamaha की मोटरसाइकिलें।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इंडिया यामाहा मोटर्स ने अपनी मोटरसाइकिलों की एक शानदार रेंज को पेश किया। कंपनी ने Auto Expo 2025 में TFT क्लस्टर वाली FZ-S हाइब्रिड के साथ ही दो फ्यूल टैंक के साथ आने वाली Tenere 700 को भी शोकेस किया। इसके साथ ही नई MT-09 को भी पेश किया गया। आइए जानते हैं कि ऑटो एक्सपो 2025 में यामाहा (Yamaha Auto Expo 2025) के पवेलियन में कौन सी मोटरसाइकिल देखने के लिए मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lander 250 ABS

    ऑटो एक्सपो 2025 में Lander 250 ABS को शोकेस किया गया। यह ऑफ-रोडर मोटरसाइकिल है, जो ऑफ-रोड-योग्य हार्डवेयर से लैस है। इसमें लॉन्ग-ट्रेल सस्पेंशन, बड़े वायर-स्पोक व्हील, 245 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, हाई-सेट एग्जॉस्ट और मिनिमल बॉडीवर्क किया गया है। इसमें 249cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

    Lander 250 ABS

    Tenere 700

    भारत में लॉन्च होने की इसकी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। Tenere 700 में R7 जैसा ही 689cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 73 bhp की पावर और 67 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें एक उचित ADV मोटरसाइकिल में पैक दिया गया है। इसे हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, लंबा स्टांस, मजबूत अंडरपिनिंग और अन्य ऑफ-रोड हार्डवेयर से लैस किया गया है, जो Tenere 700 के लुक को काफी बेहतर है। इसके डुअल फ्यूल टैंक दिया गया है।

    Tenere 700

    YZF-R7

    भारत में यामाहा काफी समय से R7 को टीज कर रही है। इसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2025 में पेश भी कर दिया। जिसकी वजह से भारत में इसके लॉन्च होने की संभावना काफी बढ़ गई है। इसमें 689cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 73 bhp की पावर और 67 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

    MT-09 SP

    MT-09 SP

    यामाहा ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी नई MT-09 SP को भी पेश किया। इसमें 890cc लिक्विड-कूल्ड ट्रिपल-सिलेंडर क्रॉसप्लेन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसे अनोखे रंग, प्रीमियम सस्पेंशन, ब्रेम्बो ब्रेक, अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक्स और एक नई स्मार्ट की के साथ लैस किया गया है। यह भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है।

    MT-09 SP

    इन मोटरसाइकिलों को भी किया शोकेस

    भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में (2025 Yamaha models) रेस-स्पेक YZF-R1M MotoGP मोटरसाइकिलों को भी पेश किया। यमाहा के पवेलियन में R3 और MT-03 जैसी 300cc बाइक और R15 और MT-15 सहित 150cc मोटरसाइकिल देखने के लिए मिली।

    ये पुरानी बाइक भी दिखी

    Yamaha Bikes Showcased At Auto Expo 2025

    इंडिया यामाहा मोटरसाइकिल्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी कुछ पुरानी गाड़ियों को भी शोकेस किया। यामाहा के पवेलियन में RX100, RD350, FZ-150 और YZF-R15 मोटरसाइकिल को शोकेस किया। यह सभी बाइक यामाहा पवेलियन के मंच की शोभा को बढ़ा रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Auto Expo 2025 में Suzuki की Gixxer SF 250 Flex Fuel लॉन्च, दमदार इंजन समेत एडवांस फीचर्स से है लैस