Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha के बाइक-स्कूटर पर मिलेगी 10 साल की वारंटी, दोपहिया कंपनियों की बढ़ेगी टेंशन

    Yamaha के एशियाई उपमहाद्वीप में 40 साल पूरे होने पर बंपर ऑफर लेकर आई है। कंपनी अपनी भारतीय बाजार में बिकने वाली मोटरसाइकिल और स्कूटर को खरीदने पर 10 साल की वारंटी दे रही है। इसमें 2 साल की वारंटी के अलावा 8 साल की विस्तारित वारंटी शामिल है। यह वारंटी बाइक के दूसरे मालिक को भी पूरी तरह से ट्रांसफर हो जाएही।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 15 May 2025 06:45 PM (IST)
    Hero Image
    Yamaha के बाइक-स्कूटर खरीदने पर 10 साल की वारंटी मिलेगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Yamaha ने एशियाई उपमहाद्वीप में 40 साल की बिक्री की उपलब्धि हासिल की है। इसको लेकर Yamaha India मोटर्स पिछले कुछ समय से जश्न मना रही है। अब कंपनी ने भारत में बनी गाड़ियों पर 10 साल की नई कुल वारंटी प्लान को लॉन्च किया है। इसमें कंपनी की प्रीमियम स्कूटर और मोटरसाइकिल लाइनअप को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं कि यामाहा के 10 साल वारंटी में ग्राहकों को क्या-क्या मिलेगा? और इसमें किन मोटराइसिल और स्कूटर पर लाभ मिलेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 साल की वारंटी में क्या-क्या मिलेगा?

    यामाहा इंडिया की तरफ से दी जाने वाली 10 साल की वारंटी में मानक 2 साल की वारंटी के अलावा 8 साल की विस्तारित वारंटी मिलेगी। इसे कंपनी के स्कूटर और मोटरसाइकिलों की लंबे समय तक के लिए विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए लाया गया है। इसे लाने के पीछे का एक कारण कंपनी की मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री को भी बढ़ाना है।

    इन गाड़ियों पर मिलेगा बेनिफिट

    इस वारंटी प्लान का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो Fascino 125 Fi, RayZR Fi और Aerox 155 Version S स्कूटर को खरीदते हैं। इनपर 1 लाख किमी तक का कवरेज मिलेगा। इसके साथ ही मोटरसाइकिल लाइनअप में FZ सीरीज, MT-15 और R15 खरीदने पर 1.25 लाख किमी तक का कवरेज के साथ 10 साल की कुल वारंटी भी मिलेगी। यह एक्सटेंडेड वारंटी इंजन और इसके इलेक्ट्रॉनिक ईंधन इंजेक्शन सिस्टम सहित विद्युत घटकों के संबंध में कवरेज पर लागू होगी। इस प्लान में MT-03 और R3 को शामिल नहीं किया गया है। इसे रेनव एक सीमित अवधि के लिए पेश किया गया है।

    यह भी मिलेगा फायदा

    इस एक्सटेंडेड वारंटी का फायदा उन लोगों को भी मिलेगा, जो लोग इस वारंटी में खरीदे गए वाहनों के दूसरे मालिक को भी मिलेगा। इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं, अगर कोई इस वारंटी के तहत किसी बाइक को खरीद लेता है और उसे दूसरे को बेचता है, तो वारंटी अगले मालिक को पूरा ट्रांसफर हो जाएगी। इस ऑफर अवधि के खत्म होने के बाद, नए खरीदार मानक वारंटी अवधि खत्म होने के बाद भी मामूली कीमत पर एक्सटेंडेड वारंटी का ऑप्शन को चुन सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- नए रंगरूप में लॉन्च हुआ Yamaha Aerox, इंजन को मिला बड़ा अपडेट