Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha FZ-25 का मॉन्स्टर एनर्जी मोटो जीपी एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jul 2021 09:10 PM (IST)

    नए FZ-25 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन में टैंक श्राउड फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटो जीपी की ब्रांडिंग दिखेगी जिससे इसके रेसिंग बैकग ...और पढ़ें

    Hero Image
    Yamaha FZ-25 का मॉन्स्टर एनर्जी मोटो जीपी एडिशन लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड अपने ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ कैंपेन के तहत अपने लोकप्रिय FZ-25 मॉडल का मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन लॉन्च किया है। नए FZ-25 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन में टैंक श्राउड, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटो जीपी की ब्रांडिंग दिखेगी, जिससे इसके रेसिंग बैकग्राउंड की झलक नजर आएगी। FZ-25 मॉडल में बीएस-6 आधारित 249-सीसी एयर कूल्ड, एसओएचसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिससे 8000 आरपीएम पर अधिकतम 20.8 पीएस पावर और 6000 आरपीएम पर 20.1 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में R सीरीज, FZ सीरीज और MT सीरीज के साथ यामाहा के एक्साइटमेंट का मजबूत आधार है, जिससे यामाहा रेसिंग की वैश्विक पहचान वाले दो पहिया वाहन पेश करने की यामाहा की प्रतिबद्धता की झलक मिलती है। अपने विकास को और गति देने के लिए यामाहा का लक्ष्य भविष्य में मोटो जीपी आधारित एडिशन की मदद से एक्साइटमेंट, स्टाइल और स्पोर्टीनेस की अपनी ग्लोबल इमेज को मजबूती देना है।

    इस मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन श्री मोतोफुमी शितारा ने कहा, ‘द कॉल ऑफ द ब्लू की पहचान यामाहा के रेसिंड डीएनए से है। इस साल मोटो जीपी में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है। अभी तक हम सभी तीन मानकों – टीम, कंस्ट्रक्टर और राइडर के तौर पर नंबर 1 हैं। एक ब्रांड के तौर पर हमारा लक्ष्य भारत की सड़कों पर ग्लोबल रेसिंग का उत्साद पैदा करना है और आज हम भारतीय ग्राहकों के लिए FZ 25 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन लॉन्च कर रहे हैं। आगे चलकर, कंपनी भारत के लिए अपनी ब्रांड प्रतिबद्धता के तहत और भी एक्साइटिंग प्रोडक्ट पेश करती रहेगी।

    FZ-25 में मल्टी फंक्शन निगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप, क्लास-डी बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, अंडर काउस एवं इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड जैसी खूबियां भी हैं। इन सब खूबियों के साथ अपराइट स्ट्रीट फाइटर राइडिंग पोजिशन से इसके डिजाइन को एक मस्कुलिन लुक मिलता है, जो FZ-25 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी लिमिटेड एडिशन को ब्रांड के एक्साइटमेंट, स्टाइल और स्पोर्टीनेस के साथ अपनी नई पहचान स्थापित करने में सक्षम बनाती है।

    FZ-25 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन को 1,36,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया है और जुलाई, 2021 के अंत तक यह प्रोडक्ट सभी के लिए उपलब्ध होगा।