Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha Motor India की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ी, लॉक डाउन के बाद से लगातार मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स

    Yamaha Motor India के वाहनों की बिक्री लॉक डाउन के बाद से काफी बढ़ी है जहां एक तरफ कई दुपहिया वाहन निर्माता कम्पनियों को काफी नुकसान हुआ है वहीं पिछले साल के मुकाबले इस साल दिसंबर में बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ी है

    By Vineet SinghEdited By: Updated: Fri, 01 Jan 2021 05:42 PM (IST)
    Hero Image
    Yamaha टू-व्हीलर्स की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha Motor India की तरफ से जानकारी दी गई है कि दिसंबर, 2019 के 2,9486 वाहनों की तुलना में दिसंबर, 2020 में कंपनी की बिक्री कुल बिक्री 33 फीसद बढ़कर 3,9224 वाहनों की रही। कोविड के कारण लगाए गए लॉकडाउन के खुलने के बाद से लगातार पिछले 6 महीने से कंपनी की कुल बिक्री में वृद्धि हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2020 में मजबूती के साथ यामाहा ने जुलाई, 2019 की तुलना में जुलाई, 2020 में बिक्री में 4.3%, अगस्त, 2019 की तुलना में अगस्त, 2020 में 14.8%, सितंबर, 2019 की तुलना में सितंबर, 2020 में 17%, अक्टूबर, 2019 की तुलना में अक्टूबर, 2020 में 31%और नवंबर, 2019 की तुलना में नवंबर, 2020 में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। निजी वाहनों के मामले में बदलती मांग को देखते हुए कंपनी को 2021 में भी कुल बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है। 

    यामाहा बीएस-6 मॉडल्स के मौजूदा लाइनअप में एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस 125 सीसी श्रेणी के स्कूटर्स (Fascino, Ray ZR and Ray ZR Street Rally) के स्टाइलिश एवं स्पोर्टी मॉडल्स की विस्तृत रेंज और 150 सीसी (R15 Version 3.0 & MT-15 in 155 cc, FZ FI & FZS FI Version 3.0)व 250 सीसी कैटेगरी (FZ 25 and the new FZS 25 ) की स्पोर्टी मोटरसाइकिल्स शामिल हैं। इनमें एडवेंचर, सुपीरियर कंट्रोल और शानदार पावर डिलीवरी जैसी यामाहा की लोकप्रिय खूबियों का अनुभव लिया जा सकता है।