Move to Jagran APP

Yamaha Price Hike: यामाहा ने दिया ग्राहकों को झटका, दिवाली से ठीक पहले बढ़ा दी इन मोटरसाइकिलों की कीमत

Yamaha Bikes Price Hike यामाहा ने अक्टूबर महीने से अपनी बाइक्स की कीमतों को बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी ठीक दिवाली से पहले की गई है। इसमें FZS 25 MT-15 Version 2.0 और R15M WGP 60th Edition जैसे मॉडल्स शामिल है। पूरी जानकारी नीचे देखें।

By Sonali SinghEdited By: Published: Thu, 06 Oct 2022 09:27 AM (IST)Updated: Thu, 06 Oct 2022 09:27 AM (IST)
Yamaha Price Hike: यामाहा ने दिया ग्राहकों को झटका, दिवाली से ठीक पहले बढ़ा दी इन मोटरसाइकिलों की कीमत
Yamaha Bikes Price Hike in October 2022 in India

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha hikes prices: यामाहा की गाड़ी खरीदने का अगर आप प्लान बना रहे हैं तो आपको शायद अपने बजट को बढ़ाना पड़ जाए। दिवाली से ठीक पहले दोपहिया वाहन निर्माता ने मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ा दिया है। इसमें R15 V4, MT-15 V2 औरे एरॉक्स जैसे कई मॉडल्स हैं। तो चलिए देखते हैं किस मॉडल पर कितनी कीमत बढ़ाई गई है।

loksabha election banner

Yamaha FZS 25

यामाहा ने FZS 25 बाइक की कीमतों को 1,000 रुपये से बढ़ा दिया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही अब आपको इस बाइक के लिए 1,52,400 रुपये देने होंगे। हालांकि, बढ़ोतरी केवल मैट कॉपर और मैट ब्लैक रंगों के लिए की गई है।

वहीं, इसके FZ 25 और FZ-X मॉडलों की कीमतों को भी बढ़ाया गया है। अब आपको FZ 25 बाइक के लिए 1,47,900 रुपये चुकाने होंगे। बढ़ोतरी में मेटैलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू रंग वाले बाइक्स शामिल हैं। वहीं, FZ-X की कीमत 1,33,900 रुपये हो गई है।

Yamaha MT-15 Version 2.0

इस बढ़ोतरी में यामाहा MT-15 वर्जन 2.0 मॉडल की कीमत को 500 रुपये से बढ़ाया गया है। बढ़ोतरी के बाद इसके बेस मॉडल की कीमत 1,63,900 रुपये हो गई है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 1,64,900 रुपये हो गई है।

इस बाइक में आपको 155cc का पावरट्रेन देखने को मिलता है, जो 18.4 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा यह बाइक 56.87 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। इसके साथ ही मॉनस्टर एनर्जी मोटो जीपी एडिशन के लिए भी अब आपको 500 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

Yamaha R15M WGP 60th Edition

बढ़े हुए कीमतों में यामाहा आर15एम 60 एडिशन भी शामिल है। सकी कीमतों को 1,000 रुपये से बढ़ाया गया है। इसके साथ ही इस बाइक की कीमत 1,91,300 रुपये हो गई है। यह बाइक 155cc इंजन के साथ आती है और 18.4 पीएस की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स के रूप में इसमें डुअल चैनल ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, WGP लोगो, गोल्डन व्हील्स, प्रीमियम गोल्ड ट्यूनिंग फोर्क्स, एडवांस्ड फुली डिजिटल एलसीडी मीटर कंसोल, असिस्ट और स्लिपर क्लच, वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्विक शिफ्टर, अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें-

जेल जाने से बचना है तो गाड़ी चलाते समय जरूर रखें ये डॉक्युमेंट, पकड़े गए तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना भी

Car Care Tips: सर्दियों से पहले अपने कार के टायर को करें विंटर रेडी, ये आसान टिप्स करेंगे मदद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.