इस स्मार्टफोन कंपनी की इलेक्ट्रिक कार के लोग हुए दीवाने, 3 मिनट में हुए 2 लाख ऑर्डर
Xiaomi ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक SUV YU7 को जून 2025 में लॉन्च किया। इस ऑल-इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च के सिर्फ तीन मिनट में 2 लाख से ज्यादा ऑर्डर मिले और पहले घंटे में यह आंकड़ा 2.9 लाख यूनिट तक पहुंच गया। Xiaomi YU7 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी बैटरी रेंज 760 किमी से 835 किमी के बीच है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने जून 2025 में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक SUV YU7 को लॉन्च किया। इस कार ने लॉन्च होते ही चीन में इतिहास रच दिया। इस इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च होने के महज तीन मिनट में के भीतर इस ऑल-इलेक्ट्रिक SUV को 2 लाख से ज्यादा ऑर्डर मिल गए। वही पहले घंटे यह यह आंकड़ा पहुंचकर करीब 2.9 लाख यूनिट्स तक पहुंच गया। आइए विस्तार में Xiaomi YU7 के बारे में जातन हैं कि आखिरकार इसे किन खास फीचर्स के साथ लेकर आया गया है कि इसकी इतनी तेजी से बुकिंग हुई।
Xiaomi YU7 का डिजाइन
इसका डिजाइन SU7 सेडान से काफी मिलता-जुलता है। इसमें आकर्षक कूप जैसा प्रोफाइल, चौड़ी फ्रंट ग्रिल, आक्रामक एयर इंटेक्स और एक ढलान वाली रूफलाइन दी गई है। इसमें मस्कुलर लुक, कनेक्टेड एलईडी लाइट बार और एयरोडायनामिक बनावट दी गई है, जो इसे एक स्पोर्टी और प्रीमियम अपील देते हैं। शाओमी ने एक बड़ा बूट स्पेस और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स भी दिए गए हैं।
Xiaomi YU7 का इंटीरियर
इस इलेक्ट्रिक SUV के अंदर एक 1.1-मीटर चौड़ी हाइपरविजन हेड्स-अप डिस्प्ले और 16.1-इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन दी गई है। यह स्क्रीन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर काम करते हैं। YU7 शाओमी के हाइपरओएस पर चलती है, जो स्मार्टफोन और स्मार्ट होम डिवाइस के साथ बेहतर इंटीग्रेशन का वादा करती है। इसमें एंबियंट लाइटिंग, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, रियर सीट प्रोजेक्टर और मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Xiaomi YU7 का बैटरी और रेंज
- इसे तीन वेरिएंट में लेकर आया गया है, जो स्टैंडर्ड (RWD), प्रो (AWD) और मैक्स (AWD) है। इसमें BYD की 96.3 kWh LFP बैटरी और CATL की 101 kWh NMC बैटरी का ऑप्शन दिया गया है, जिनकी CLTC रेंज 760 किमी से 835 किमी के बीच है।
- इसका स्टैंडर्ड (RWD) वेरिएंट की रेंज 835 किमी है और यह 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड 5.9 सेकंड में पकड़ सकती है। इसका दूसरा वेरिएंट प्रो AWD की रेंज 770 किमी है, जो 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड 3.2 सेकंड में पकड़ सकता है। तीसरा वेरिएंट मैक्स AWD केवल 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है।
- यह SUV 800V आर्किटेक्चर पर काम करती है, जिससे यह सिर्फ 12 मिनट में 10-80% तक चार्ज हो सकती है, या 15 मिनट में 620 किमी तक की रेंज हासिल कर सकती है।
Xiaomi YU7 की कीमत
शाओमी ने YU7 की कीमत RMB 253,500 (लगभग 29.2 लाख रुपये) है, जो चीन में टेस्ला मॉडल Y से काफी सस्ती है। यह कम कीमत, शानदार स्पेसिफिकेशन और ब्रांड की लोकप्रियता ने की वजह से इसकी बुकिंग में काफी तेजी देखने के लिए मिली। जुलाई 2025 में डिलीवरी शुरू हुई, और शाओमी ने पहले ही महीने में 30,000 यूनिट्स से अधिक डिलीवरी का माइलस्टोन पार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।