Move to Jagran APP

BYD और Tesla की बढ़ी टेंशन! Xiaomi की पहली Electric Car लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 लॉन्च कर दी है। नवीनतम ईवी निर्माता ने कहा है कि वह इस महीने से अपने ग्राहकों को SU7 की डिलीवरी शुरू कर देगी। इस Electric Car को पहले से ही चीन के कई शोरूमों में प्रदर्शित किया जा चुका है जो संभावित खरीदारों को आकर्षित कर रही है। Xiaomi ने SU7 EV को चार वेरिएंट में पेश किया है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Fri, 29 Mar 2024 12:17 PM (IST)Updated: Fri, 29 Mar 2024 12:17 PM (IST)
BYD और Tesla की बढ़ी टेंशन! Xiaomi की पहली Electric Car लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Xiaomi की पहली Electric Car लॉन्च कर दी गई है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन दिग्गज Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 लॉन्च कर दी है। Xiaomi SU7 ग्लोबल मार्केट में Tesla और BYD की EVs को टक्कर देने वाली है। Xiaomi ने SU7 इलेक्ट्रिक कार को 215,900 युआन (लगभग 24.90 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है,जो चीन में Tesla Model 3 से सस्ती है।

loksabha election banner

कब शुरू होगी डिलीवरी?

नवीनतम ईवी निर्माता ने कहा है कि वह इस महीने से अपने ग्राहकों को SU7 की डिलीवरी शुरू कर देगी। इस Electric Car को पहले से ही चीन के कई शोरूमों में प्रदर्शित किया जा चुका है, जो संभावित खरीदारों को आकर्षित कर रही है। टेक दिग्गज ने इस साल की शुरुआत में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पहली बार सार्वजनिक रूप से SU7 को पेश किया था। 

Xiaomi SU7 के स्पेसिफिकेशन

Xiaomi ने SU7 EV को चार वेरिएंट में पेश किया है। इनमें एक एंट्री-लेवल वेरिएंट, प्रो वेरिएंट और मैक्स वेरिएंट के साथ लिमिटेड फाउंडर एडिशन शामिल है। SU7 एक 4-डोर Electric Sedan है, जिसकी लंबाई 4997 मिमी, चौड़ाई 1963 मिमी और ऊंचाई 1455 मिमी औ 3000 मिमी का व्हीलबेस है। इसके अलावा, सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रूप से 19-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

परफॉरमेंस और टॉप स्पीड

Xiaomi SU7 EV का टॉप-एंड मैक्स वेरिएंट 265 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकता है। इसके अलावा ये केवल 2.78 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और एक बार चार्ज करने पर 810 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकता है।

बैटरी और चार्जिंग

इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट में 73.6 kWh बैटरी पैक मिलता है। टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट में बड़ा 101 kWh बैटरी पैक मिलता है। टेक दिग्गज के मुताबिक, बैटरी एक बार चार्ज करने पर कम से कम 700 किलोमीटर की रेंज देगी। ईवी निर्माता द्वारा अगले साल एक बड़ा 150 kWh बैटरी पैक लॉन्च करने की भी उम्मीद है, जो 1200 किमी की रेंज देने का वादा करता है।

ये Electric Car अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। Xiaomi का दावा है कि इसकी 486V आर्किटेक्चर ईवी को केवल 15 मिनट की चार्जिंग के साथ 350 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें- Car Loan की EMI कहीं बोझ न बन जाए? अगर चुटकियों में चुकानी हैं किस्त, तो अपनाएं ये फॉर्मूला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.