Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें इसमें क्या कुछ खास

    Xiaomi first electric vehicle Xiaomi ने चीन में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को शोकेस कर दिया है। ये एक इलेक्ट्रिक सेडान है। Xiaomi इलेक्ट्रिक कार कार का मुकाबला Tesla Model 3 (टेस्ला मॉडल 3) और BYD Seal (बीवाईडी सील) जैसे वाहनों से होगा। इस कार का वजन अधिक है। वहीं वजन भारी होने का कारण बैटरी होती है।टॉप वेरिएंट की टॉप स्पीड 265 किमी प्रति घंटा है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 16 Nov 2023 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    Xiaomi ने चीन में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को शोकेस कर दिया है

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। Xiaomi first electric vehicle:  Xiaomi भारत में सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने चीन में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को शोकेस कर दिया है। ये एक इलेक्ट्रिक सेडान है। आपको बता दें, इस कार को वाहन निर्माता कंपनी ने कुल दो वेरिएंट लिडार और बगैर लिडार में पेश किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें दो पावरट्रेन RWD और AWD ऑप्शन मिलता है। इलेक्ट्रिक सेडान तीन वेरिएंट्स SU7, SU7 Pro और SU7 Max में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी। वहीं कंपनी ने Xiaomi SU7 EV की पावर का खुलासा भी कर दिया है। यह Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार है। शाओमी मोडेना इलेक्ट्रिक कार कार का मुकाबला Tesla Model 3 (टेस्ला मॉडल 3) और BYD Seal (बीवाईडी सील) जैसे वाहनों से होगा।

    Xiaomi Electric Vehicle इंजन

    RWD वेरिएंट रियर XL में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है। जो 295bhp की पावर जेनरेट करती है। ये ऑल - व्हील ड्राइव वेरिएंट 663bhp की पावर जनरेट करता है। AWD ड्राइवट्रेन फ्रंट XL पर 295bhp इलेक्ट्रिक मोटर और रियर XL पर लगे 368 bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है।  

    Xiaomi Electric Vehicle बैटरी पैक

    ये BYD वाले बैटरी पैक के साथ आएगी। ये एक LFP यूनिट होगी। वहीं बड़े बैटरी पैक वाले टॉप ट्रिम्स में CATL से NMC बैटरी पैक के साथ आएगी। इस कार का वजन अधिक है। इसका वजन 1,980 किलोग्राम  है। वहीं वजन भारी होने का कारण बैटरी होती है। जबकि इसके टॉप एंड ट्रिम का वजन 2,205 किलोग्राम है। इस कार के टॉप स्पीड की बात करें तो निचले वेरिएंट की स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है और टॉप वेरिएंट की टॉप स्पीड 265 किमी प्रति घंटा है।

    यह भी पढ़ें-

    दमदार माइलेज और शानदार लुक के साथ आती हैं ये CNG एसयूवी,Tata Punch से लेकर Maruti Suzuki Brezza तक शामिल

    इस देशी टू-व्हीलर कंपनी ने केवल इतने दिनों में सेल किए 14 लाख से ज्यादा वाहन, तोड़े बिक्री के सभी रिकॉर्ड