Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेश हुई दुनिया की पहली Flying Bike, पलक झपकते ही हवा में आती है नजर

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2022 01:05 PM (IST)

    इसके निर्माता AERWINS Technologies की वेबसाइट के अनुसार बाइक की कीमत $777000 डालर है। 300 किलो की ये उड़ने वाली बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसमें ICE प्लस बैटरी लगा हुआ है।

    Hero Image
    हवा में उड़ने वाली बाइक हुई पेश

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दुनिया इतना तेजी से एडवांस होती जा रही है, जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल है। एक जापानी स्टार्टअप कंपनी ने भी कुछ ऐसा ही किया। 15 सितंबर को अमेरिका में आयोजित हुए Detroit Auto Show में कंपनी ने देश की सबसे पहली फ्लाई बाइक का अनावरण किया। हवा में उड़ने वाली इस लग्जरी बाइक के अंदर इतनी खूबियां हैं कि शो के दौरान हर कोई दिवाना हो गया है। आइये जानते हैं इसमें ऐसा क्या कुछ है खास।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लग्जरी क्रूजर बाइक

    लग्जरी क्रूजर बाइक को जब पेश किया गया था तब हवा में उड़ते हुए इसको देश सभी का मुंह खुला का खुला रह गया था। XTURISMO नाम के इस बाइक को एक लग्जरी क्रूजर के रूप में देखा जा रहा है जो साइंस फ्रिक्शन को जीवंत करता है। डेट्रॉइट ऑटो शो के सह-अध्यक्ष थाड स्ज़ोट ने भी इस बाइक का परीक्षण किया। उनके अनुसार ये बाइक कमाल की है।

    न्यूज एजेंसी रॉयटर को है। डेट्रॉइट ऑटो शो के सह-अध्यक्ष थाड स्ज़ोट ने बताया कि जब मैं इस बाइक पर बैठा था मुझे सचमुझ गूजबंप होने लगा और मैं एक बच्चे की तरह महसूस कर रहा था। इस मोटरसाइकिल में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं, ताकि राइडर्स इसका पूरा लुफ्त उठा सके। उनका कहना है कि उनको लगता है कि जब वह प्लाइंग बाइक चला रहे थे तब उन्हें महसूस हुआ कि वो सचमुच 15 साल के हैं और वह 'स्टार वार्स' से बाहर निकलकर अपनी बाइक पर कूद गए हैं।

    AERWINS Technologies कंपनी की ये बाइक

    इसके निर्माता AERWINS Technologies की वेबसाइट के अनुसार, बाइक की कीमत $777,000 डालर है। 300 किलो की ये उड़ने वाली बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसमें ICE प्लस बैटरी लगा हुआ है।