Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Fastest Super Car: पलक झपकते ही पकड़ लेती हैं 100 की स्पीड, लुक डिजाइन देख हो जाएंगे फैन

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 03:23 PM (IST)

    दुनिया की सबसे फास्ट प्रोडक्शन कार का खिताब अभी भी Koenigsegg Agera RS के पास है। इस गाड़ी को साल 2017 में टेस्ट किया गया था जहां इसकी टॉप स्पीड 447.18 किमी/घंटा तक पहुंच गई थी। यह कार 1360 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करती है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    ये हैं दुनिया की सबसे तेज कारें, ईवी भी है शामिल

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दुनिया में एक बढ़कर एक ऐसी सुपर कारें हैं, जिसके लुक और डिजाइन को देखकर ही लोग दीवाने हो जाते हैं। वहीं स्पीड के मामले में इन गाड़ियों का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं दुनिया की सबसे तेज कारों के बारें में जो पलक झपकते ही 0-100 की स्पीड पकड़ लेती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hennessey Venom F5 hypercar

    वेनम एफ 5 में ट्विन टर्बोचाज्र्ड वी8 इंजन लगे हैं। इससे इसे 1600 बीएचपी की पावर मिलती है। इससे यह कार शून्य से 400 किमी/प्रति घंटा और फिर शून्य रफ्तार पर आने में महज 30 सेकंड का समय लेती है। इतनी रफ्तार पर पहुंचने और फिर शून्य रफ्तार पर आने का यह समय किसी भी अन्य कार से कम है। बुगाती शेरॉन इसके लिए 42 सेकंड का समय लेती है। जबकि कोयनिगसेग कार 36.44 सेकंड का दावा कर चुकी है।

    Koenigsegg Agera RS

    दुनिया की सबसे फास्ट प्रोडक्शन कार का खिताब अभी भी Koenigsegg Agera RS के पास है। इस गाड़ी को साल 2017 में टेस्ट किया गया था, जहां इसकी टॉप स्पीड 447.18 किमी/घंटा तक पहुंच गई थी। यह कार 1,360 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करती है।

    Bugatti chiron

    साल 2019 में बुगाटी चिरॉन सुपर स्पोर्ट 300+की टॉप स्पीड चेक की गई थी, जहां यह स्पोर्ट्स कार 490.84 किमी/घंटा तक पहुंच गई, लेकिन रन केवल एक ही तरीके से दर्ज किया गया था और इसलिए आधिकारिक तौर पर विचार नहीं किया गया था।

    SSC Tuatara

    इस हाइपर कार को 2020 में टेस्ट किया गया था, जहां इसकी टॉप स्पीड 508.73 किमी/घंटा दर्ज किया गया था। हालांकि, इस गाड़ी को भी दुनिया की सबसे तेज गाड़ी की सूची में शामिल नहीं किया गया था क्योंकि यह सड़क पर चलने लायक गाड़ी नहीं थी।

    ये है दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार

    पेट्रोल कारों के अलावा, इलेक्ट्रिक कारों का भी परफॉर्मेंस काफी तेज है। दुनिया में एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार है, जो देखते ही देखते कई गाड़ियों को स्पीड के मामले में पछाड़ सकती है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण करने वाली कंपनी नेवेरा की इलेकेक्ट्रिक कार काफी पावरफुल है। इसके पास एक चौथाई मील से अधिक तेज गति वाली कार होने का खिताब भी है, जिसे 8.5 सेकंड में पूरा किया गया था।

    यह इलेक्ट्रिक हाइपरकार केवल 1.95 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस गाड़ी में 4 इलेक्ट्रिक मोटर्स लगे हुए हैं, जो 1,914 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है, वहीं ग्राहकों को डिलीवर की गई कारें 352 किमी/घंटा की इलेक्ट्रॉनिक-लिमिटेड टॉप स्पीड के साथ आती हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner