Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Supercar को सेफली ड्राइव करना क्यों होता है मुश्किल? पुणे में हुए Porsche Taycan crash की ये थी बड़ी वजह

    Updated: Thu, 23 May 2024 02:30 PM (IST)

    रेगुलर वाहनों के मुकाबले Super Car ड्राइव करना थोड़ा मुश्किल काम है। अगर आपके पास कम ड्राइविंग एक्सपीरिएंस और आप शहरी या भीड़भाड़ भरे में इलाके में तेज स्पीड से ड्राइव कर रहे हैं तो एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है। तेज रफ्तार और शराब का एक साथ होना बहुत ही घातक है।ड्रिंक एंड ड्राइव एक सबसे बड़ी समस्या और ये ही दुर्घटना का कारण बनता है।

    Hero Image
    आइए जान लेते हैं कि Supercar को सेफली ड्राइव मुश्किल क्यों है?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पुणे में हुए Porsche Taycan Crash की चर्चा पूरे देश में है। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। एक 17 वर्षीय नाबालिग पर इस घटना को मुख्य आरोप है और कार ड्राइव करते समय वह शराब के नशे में था। ऐसी अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए हमें सुरक्षित ड्राइविंग करना जरूरी है, खासकर तब जब हम सुपरकार चला रहे हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Super Car चलाना क्यों मुश्किल? 

    रेगुलर वाहनों के मुकाबले Super Car ड्राइव करना थोड़ा मुश्किल काम है। ये हाईटेक होने के साथ-साथ बहुत फुर्तीली होती हैं। अगर आपके पास कम ड्राइविंग एक्सपीरिएंस और आप शहरी या भीड़भाड़ भरे में इलाके में तेज स्पीड से ड्राइव कर रहे हैं, तो एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है।

    उस 17 वर्षीय बालक के साथ यही हुआ। वह तेज स्पीड में कार चला रहा था और विपरीत परिस्थिति में उसने कार से कंट्रोल खो दिया, जिसकी वजह से बाइक सवार दो लोगों की जान चली गई। 

    यह भी पढ़ें- सड़क या ऑफ रोड के लिए बेहतरीन है ये पांच SUV, मिलता है Highest Ground Clearance

    तेज रफ्तार और शराब ने ली 2 लोगों की जान

    तेज रफ्तार और शराब का एक साथ होना बहुत ही घातक है। ये स्पष्ट रूप से अवैध है और ये वाहन के अंदर बैठे लोगों के साथ-साथ सड़क पर चल रहे लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है। कोई भी मोटर वाहन अगर पूरी सावधानी से न चलाया जाए, तो दुर्घटना का शिकार हो सकता है। वहीं, अगर आप पोर्श टेकन जैसी सुपरकार चला रहे हैं, तो जोखिम और भी बढ़ जाता है।

    ड्रिंक एंड ड्राइव पर कितनी सजा?

    ड्रिंक एंड ड्राइव एक सबसे बड़ी समस्या और ये ही दुर्घटना का कारण बनता है। नियमों की बात करें, तो निजी वाहन मालिकों के लिए लीगल ब्लड अल्कोहल कंटेंट (BAC) सीमा 0.03% (प्रति 100 ml रक्त में 30mg अल्कोहल) है।

    वहीं, कमर्शियल व्हीकल चालकों के लिए, स्वीकार्य BAC सीमा और भी सख्त है। उल्लंघन के लिए दंड की बात करें तो, पहली बार उल्लंघन करने वालों को 10,000 रुपये तक का जुर्माना और छह महीने तक की कैद हो सकती है। इसके अलावा पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित भी कर सकती है।

    DL को लेकर क्या है नियम?

    मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत 50 सीसी तक की गियर रहित मोटरसाइकिल चलाने के लिए आपकी आयु 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। वहीं, गियर वाली मोटरसाइकिल और कार चलाने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Nissan ने Magnite का अपडेटेड GEZA Edition किया लॉन्च, जानिए पहले से क्या बदला