EV इतनी महंगी क्यों? कितने साल तक चलेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी; Expert से समझें
पिछले साल से तुलना करें तो बैटरी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आने वाले सालों में ये आंकड़ा और भी अधिक हो जाएगा जहां ईवी को सस्ती होने की उम्मीद है। इस सेगमेंट को सही तरह से डेवलप होने में कुछ साल लगेंगे। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट भारत में काफी नया है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के बाद इस सेगमेंट की डिमांड अचानक से काफी बढ़ गई। वहीं भारत सरकार के कई स्कीम के तहत इस सेगमेंट को बढ़ावा भी दिया है। आज के समय ईवी खरीददार की संख्या काफी तेजी से ग्रो हो रही है, वहीं बहुत से लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल महंगे होने के कारण इसको खरीद नहीं पा रहे है। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में बहुत से कॉमन सवाल आ रहे हैं ' ईवी इतनी महंगी क्यों है?' इसकी बैटरी लाइफ कितनी है। इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए आपके सामने एक्सपर्ट की राय लेकर आए हैं।
इन वजहों से ईवी की कीमतें हैं महंगी
Godawari Electric Motors के सीईओ हैदर खान इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत अधिक होने की वजह उसकी बैटरी है। किसी भी ईवी की कुल 50 फीसद कीमत उसमें लगी बैटरी का होता है। इसके अलावा, फार्स्ट चार्जिंग इंफ्रा को तैयार करने में भी अधिक लागत लगती है, जिसमें एसी और डीसी चार्जर दोनों शामिल हैं। ये दोनों ही ईवी के मेन कंपोनेंट हैं और इन्हीं की महंगी कीमतों की वजह से ईवी निर्माण में अधिक लागत लगती है, जिसकी वजह से ईवी की कीमतें ईंधन से चलने वाली वाहनों से अधिक होती हैं।
अगर बैटरी की लागत कम हो जाती है तो कुल ईवी की कीमत में जाहिर सी बात है गिरावट देखने को मिलेगी। पिछले साल से तुलना करें तो बैटरी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आने वाले सालों में ये आंकड़ा और भी अधिक हो जाएगा, जहां ईवी को सस्ती होने की उम्मीद है। इस सेगमेंट को सही तरह से डेवलप होने में कुछ साल लगेंगे।
एक बैटरी की लाइफ कितनी होती है?
एक अच्छी क्वालिटी की बैटरी आसानी से 2000 सायकल तक चल सकती है। अगर आप 10 परसेंट से 55 परसेंट चार्ज करते हैं और फिर बाद में उसे फिर 10 परसेंट तक डिस्चार्ज करते हैं तो इस आधा सायकल माना जाता है। बैटरी की लाइफ बैटरी में इस्तेमाल होने वाली रॉ मटैरियल की क्वालिटी पर काफी डिपेंड करती हैं।
इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी लाइफ कम से कम 7 साल की होती है। जैसे जैसे बैटरी की एज बढ़ती रहती है वैसे वैसे आप रेंज में कमी महसूस करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रत्येक वर्ष इसमें 5 से 10 फीसद तक की गिरावट देखी जा सकती है।
भारत सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी भी दे रही है। वहीं हाल ही दिनों में कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स ने अपनी व्हीकल की कीमतों में कटौती भी की है। जिसमें ओला, एथर और हीरो जैसे ईवी प्लेयर्स के नाम शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।