Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिफेक्टेड गाड़ी की हो गई डिलीवरी? इस समस्या से निपटने के लिए फौरन करें ये काम

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 09:00 PM (IST)

    अगर आप चाहते हैं कि इस तरह की घटना आपके साथ न हो तो आपको पहले सचेत होकर गाड़ी की खरीदारी करनी होगी। जब भी आप नई गाड़ी खरीदने जाएं तो PDI जरूर करें। कार की डिलीवरी लेने से पहले कार को अच्छे से देखना जरूरी होता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    अगर गाड़ी में डिफेक्ट निकल जाए तो क्या करें?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में अधिकतर लोग पहली बार जब कार खरीदने जाते हैं तो कुछ न कुछ जरूर गलती करते हैं। वहीं कभी-कभी एक छोटी सी लापरवाही भारी नुकसान भी कर देती है। अगर आपने कोई नई गाड़ी खरीदी है और खरीदने के बाद उसमें को समस्या आ जाती है तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन बातों के बारे में जिनको जानने के बाद आप गाड़ी खरीदते समय अतिरिक्त सावधानी तो बरतेंगे और अगर कोई डिफेक्टेड गाड़ी आपके घर आ जाती है तो उसे कैसे ठीक करवाना है इसे भी समझ जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले नई गाड़ी खरीदने वालों को सुझाव दी जाती है कि जब भी गाड़ी खरीदने जाएं वहां जल्दीबाजी बिल्कुल भी न करें। गाड़ी करते समय उसकी पूरी तरह से जांच कर लें। डिलीवरी लेने से पहले गाड़ी के इंजन, एक्सेसरीज, गाड़ी की बॉडी को चारों तरफ अच्छे से देखना चाहिए, उसके बाद ही डिलीवरी लेना चाहिए।

    अगर गाड़ी में डिफेक्ट निकल जाए तो क्या करें?

    अमूमन बहुत ही कम ऐसे केस आते हैं, जिसमें मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट निकलता है। लेकिन अगर आपकी गाड़ी में भी ऐसी समस्या आ गई है तो आप फौरन जिस शोरूम से उसे खरीदे हैं वहां पर ले जाएं और उस समस्या के संदर्भ में एजेंट से बात करें।

    नई गाड़ी खरीदने के बाद उसमें कोई समस्या आती है तो सबसे पहले आप जाचें कि जिस पार्ट में खराबी आई है वह वारंटी में है या नहीं। अगर वारंटी पर है तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। इसको कंपनी नि:शुल्क ठीक कर देगी।

    अच्छी बात है कि गाड़ी के कुछ ऐसे समान होते हैं जिसकी गाड़ी के लाइफ तक की वारंटी मिलती है जैसे कि सस्पेंशन पार्ट्स , इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक। लेकिन अगर आपकी गाड़ी के ब्रेक पैड, टायर में कोई समस्या आती है तो इसमें वारंटी नहीं मिलती है ऐसे में आपको इसे सर्विस सेंटर या फिर बाहर से ही ठीक करवाना पड़ेगा और अपने जेब से पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

    ऐसी समस्याओं से कैसे बचें?

    अगर आप चाहते हैं कि इस तरह की घटना आपके साथ न हो तो आपको पहले सचेत होकर गाड़ी की खरीदारी करनी होगी। जब भी आप नई गाड़ी खरीदने जाएं तो PDI यानी प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन जरूर करें। नई कार की डिलीवरी लेने से पहले कार को अच्छे से देखना जरूरी होता है। इस प्रक्रिया में आप कार की हर चीज को देख सकते है।

    फैक्ट्री में बनने के बाद से लेकर शोरूम में आपके सामने आने तक कार को लोड -अनलोड किया जाता है। क्या पता इस प्रक्रिया में कार पर हल्के से निशान आ जाए । तो आप ये सब चीजें कार लेने से पहले देख सकते है वरना फिर बाद में ग्राहक को ही परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।