Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे में गाड़ी चलाते समय जरूर करें ये काम, नहीं तो हो सकती है बड़ी दुर्घटना

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 01 Jan 2023 02:46 PM (IST)

    कोहरे के समय अगर आप अपनी कार से बाहर निकल रहे हैं तो आपको कई बातों का खास ख्याल रखना है वरना आपकी एक झपकी आपको मुसीबत में डाल सकती है। आपके साथ -साथ आपके आस-पास के लोग भी मुसीबत में डाल सकता है।

    Hero Image
    Do this work while driving in fog, there may be a big accident

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ठंड अब दिन पर दिन और बढ़ते जा रही है। अगर आप अपनी कार से ड्राइव करके जा रहे हैं तो आपको कई बातों का ख्याल रखना चहिए। हाल के दिनों में ऋषभ पंत  का कार एक्सीडेंट हुआ है। पंत काफी खुशकिस्मत थे कि न केवल उस दुर्घटना से बच गए जिसने प्रदर्शन एसयूवी को पूरी तरह से जला दिया लेकिन सड़क पर अन्य लोग भी बच गए। हालाकिं अंधेरे में, ड्राइविंग करना काफी मुश्किल होता है। इस समय आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए वरना आपकी छोटी से गलती आपको और आस -पास वालों का भारी नुकसान करा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइविग से जुड़ी बातों का रखें ख्याल

    भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत हाल ही में 30 दिसंबर, 2022 के शुरुआती घंटों में उत्तराखंड में रुड़की के पास डिवाइडर से टकरा जाने पर एक बड़ी कार दुर्घटना में बच गए है। इसलिए आज हम आपको कुछ ड्राइविग से जुड़ी बातों को बताने जा रहे हैं जिससे आप आराम से ड्राइव कर सकें।

    जब तक आपकी नींद पूरी न हो कार न चलाएं

    आपकी थोड़ी झपकी आपको मुसीबत में डाल सकती है। अगर आप अपनी कार को ड्राइव करते हुए जा रहे हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जब तक आपकी नींद पुरी तरह से पुरी न हो जाए तो कार न चलाए। सबसे पहले आप पर्याप्त नींद लें तभी कार को चलाए।

    शराब पीकर कार न चलाएं

    कभी भी नशे में कार को न चलाए। क्योकि ये एक अपराध है। इसके कारण आप दुर्घटना के शिकार भी हो सकते हैं। इसके साथ ही शराब पीकर कार चलाना मतलब खुद के साथ दुसरों को भी खतरे में डालना, इसलिए कभी भी नशे के हालत में कार को न चलाए।

    ब्रेक लेकर कार चलाएं

    जब भी आप लंबे सफर के लिए अपनी कार से जा रहे हैं तो सबसे अच्छा तरीका ये हैं कि अपने शरीर और दिमाग को तनाव में न डाले और कार को चलाते समय हमेशा समय - समय पर ब्रेक ले ताकि आपको भी थकावट सा महसूस न हो और आराम से सफर कर सके। 

    गाने बजाए

    जब भी आप कार से लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो गाड़ी के अंदर गानों को बजाते हुए जाए, ताकि आपको नींद या झपकी न आए। समय खुद को विचलित रखें । इसके कारण आप भी काफी फ्रेश फील करेंगे।

    ये भी पढे़ें-

    बजट को करें तैयार, इस साल दस्तक देंगे ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

    2023 में भी रहेगा इलेक्ट्रिक गाड़ियों का दबदबा, लॉन्च होगी एक से बढ़कर एक कारें

    comedy show banner
    comedy show banner