Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Swift vs Tata Altroz; आपके लिए कौन सी हैचबैक कार है बेस्ट, जानिए कीमत और फीचर्स

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Mon, 02 May 2022 08:12 AM (IST)

    अगर आप एक स्टाइलिश और स्पोर्टी हैचबैक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। वैसे तो भारत में कई ऐसी किफायती कारें मौजूद हैं। लेकिन इनमें से दो कारें ऐसी हैं जो आपके बजट में फिट बैठ जाएंगी।

    Hero Image
    जानिए Maruti Swift और Tata Altroz में कौन है बेहतर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में हैचबैक कारों के बेहतरीन ऑप्शंस हैं। अगर आप एक स्टाइलिश और स्पोर्टी हैचबैक कार खरीदना चाहते हैं, जिसमें आपकी छोटी फैमिली आसानी से फिट हो जाए तो इसके लिए भी भारत में किफायती कारें मौजूद हैं। इनमें से दो Maruti Swift और Tata Altroz दो किफायती मॉडल हैं, जो काफी स्टाइलिश भी हैं। इन कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। आज हम आपके लिए इन दोनों कारों का कंपैरिजन लेकर आए हैं, तो आइए जानते हैं कि इनमें से कौन सा ऑप्शन बेहतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Swift

    इंजन और पावर की बात करें तो स्विफ्ट फेसलिफ्ट K12N इंजन से लैस है। K12N इंजन 90 पीएस की पीक पावर और 113 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है, और इसमें मानक के रूप में एक आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम मिलता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बलेनो की तरह इसमें हल्का-हाइब्रिड सिस्टम नहीं दिया गया है। वहीं, ट्रांसमिशन विकल्प पहले की तरह ही 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी दिए गए हैं।

    फीचर्स की बात करें तो नई स्विफ्ट में ट्विन-पॉड मीटर क्लस्टर और नया 10.67 सेमी मल्टी-इंफॉर्मेशन कलर्ड टीएफटी डिस्प्ले और 17.78 सेमी स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो अब एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन, वाहन और क्लाउड-बेस्ड सेवाओं को जोड़ता है। 2021 स्विफ्ट में ऑफर के अन्य फीचर्स में एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (हेडलाइट्स, डीआरएल, टेललाइट्स), इंटीग्रेटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स आदि शामिल हैं। वहीं, अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट की कीमत 5,91,900 से शुरू होती है।

    Tata Altroz

    टाटा अल्ट्रोज टर्बो में 1.2 लीटर नेुचरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो कि, 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरे वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि, 110PS की पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। तीसरे वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि, 90PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार 5 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

    फीचर्स की बात करें तो Tata Altroz के फ्रंट में ब्लैक ग्रिल, स्वेप्ट.बैक प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं। टाटा अल्ट्रोज 5 कलर विकल्प हार्बर ब्लू, हाई स्ट्रीट गोल्ड, मिडटाउन ग्रे, डाउनटाउन रेड और एवेन्यू व्हाइट में उपलब्ध होगी। Tata Altroz देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार है, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार रेटिंग दी गई है। हाल ही में कंपनी ने इस कार को नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उतारा है। वहीं, अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट की कीमत 5.99 लाख से शुरू होती है।